सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाती है सहकार भारती

👉

सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाती है सहकार भारती



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नारदीगंज : 

पेंशनर भवन नारदीगंज में रविवार को सहकार भारती की ओर से लोक संवाद का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सहकार भारती के मगध प्रमंडल प्रभारी भाई सुंदरम, पूर्व मुखिया सह जिला संयोजक अरविन्द मिश्रा, पेंशनर समाज के अध्यक्ष रामधनी प्रसाद, सचिव श्रीकांत सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में किसानों के विभिन्न मुद्दों की चर्चा की गई।

बिजली, पानी समेत खेतीबारी से जुड़ी अन्य समस्याओं में सरकार की अनदेखी को पटल पर लाया गया। मौके पर भाई भरत, अर्जुन यादव, कैलाश प्रसाद यादव समेत अन्य लोगों ने किसानों के मुद्दों को रखा। प्रखंड में बिजली आपूर्ति की कटौती पर भी चर्चा की गई। सहकार भारती के मगध प्रमंडल प्रभारी भाई सुंदरम ने बहुत ही बारीकी से समस्याओं के निदान के बाबत उपाय बताए। उन्होंने कहा कि सहकार भारती किसानों के बीच एक कड़ी का काम करती है और सरकारी योजनाओं के बारें में लोगों को कार्यशाला के माध्यम से जन जन तक पंहुचाती है। लोगों को संगठित और सह उपकार पर जोर दिया गया। जिला संयोजक ने अतिथियों को अंगवस्त्र व पुष्पमाला देकर सम्मानित किया। मौके पर रौशन कुमार, कामता प्रसाद सिंह, चंद्रिका सिंह, वार्ड सदस्य जितेन्द्र कुमार, शत्रुघ्नन कुमार, बुन्देल मांझी, सुदामा पासवान, बबलू वर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे।

Post a Comment

Previous Post Next Post