नवादा के नरहट से मुंडन करने के लिए बाढ़ के उमानाथ जा रहे था पूरा परिवार।
घटना पटना जिले के बख्तियारपुर के पास मानसरोवर पेट्रोल पंप के समीप हुई है।
प्रतिनिधि विश्वास के नाम बख्तियारपुर: बख्तियारपुर- बिहारशरीफ उच्च पथ पर मानसरोवर पंप के पास स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से आधा दर्जन घायलों को रात में ही पटना रेफर किया गया। सभी नवादा जिला के नरहट थाना के हमीदपुर बारा से उमानाथ, बाढ़ मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे। इसी बीच, बख्तियारपुर के पास रात्रि ढ़ाई बजे के करीब दुर्घटना घाटी है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है घर में चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही है।
Post a Comment