कोच थाना में एसडीएम ने किया मामला दर्ज।
प्रतिनिधि विश्वास के नाम टेकरी: अनुमंडल के एसडीएम सुजीत कुमार को गया सेंट्रल जेल में बंद अपराधी विमलेश यादव ने फोन कर जान से मारने की धमकी दिया है, साथ ही गाली गलौज भी किया गया है, वही इस मामले में टेकारी एसडीएम सुजीत कुमार ने कोच थाना में विमलेश यादव के विरुद्ध एक मामला दर्ज कराया है।
दरअसल टेकारी एसडीएम को कॉल आया था और कॉल रिसीव करने पर दूसरे तरफ से अपने आप को जिला परिषद सदस्य बताया, साथ ही अपना नाम विमलेश यादव घर कोच थाना क्षेत्र के सिंदुआरी बताया और उसने फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलोज करना शुरू कर दिया साथ ही उसे देख लेने और जान मारने की भी धमकी दिया गया
हालांकि जब एसडीएम ने इस बात की तहकीकात किया तो पता चला कि आरोपी विमलेश यादव की पत्नी शरीफ देवी कोच क्षेत्र संख्या एक से जिला परिषद सदस्य है। और विमलेश यादव 2020 से गया जेल में हत्या के मामले में बंद है। फिलहाल पुलिस पर मामले की जांच में जुट गई है
Post a Comment