मोहर्रम जुलूस में अस्त्र-शस्त्र व डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध: एसडीओ

👉

मोहर्रम जुलूस में अस्त्र-शस्त्र व डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध: एसडीओ





मोहर्रम को लेकर रजौली थाने में की गई शांति समिति की बैठक 



एसडीओ ने की मोहर्रम जुलूस में शांति बनाए रखने की अपील 



ताजिया जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस का होना जरूरी 



असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर, अप्रिय घटना होने पर नए कानून के तहत होगी कड़ी कार्रवाई 





रजौली। प्रतिनिधि, विश्वास के नाम 


मोहर्रम के त्योहार को लेकर गुरुवार को रजौली थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी ताजियेदारों से मोहर्रम के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। 

बैठक में आए प्रखंड क्षेत्र के महसई, तकिया मुहल्ला, पचंबा, मुरहेना, अमावां, अंधरबारी, लेंगुरा, सवैयाटांड़ आदि गांव से ताजिया कमेटी के सदस्यों ने एक-एक कर अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। समस्याओें के रखने के बाद एसडीओ व एसडीपीओ गुलशन कुमार के द्वारा विभिन्न ताजिया कमेटी के सदस्यों की समस्याओं का निदान किया गया। 

एसडीओ ने कहा कि ताजिया जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस का होना जरूरी है। बिना लाइसेंस के जुलूस नहीं निकाली जाएगी। इसलिए सभी ताजिया कमेटी के सदस्य 12 जुलाई तक हर हाल में अनिवार्य रुप से लाइसेंस ले लें। लाइसेंस में अंकित तिथि और समय के अनुसार ही जुलूस निकाली जाएगी। ताजिया आयोजन समिति से आग्रह है कि वह समय को ध्यान में रखते हुए ताजिया का जुलूस निकाले और समय पर ही ताजिया का मिलान कर दें।

मोहर्रम जुलूस में लोहा से बने अस्त्र-शस्त्र व हथियार पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जुलूस में सिर्फ लाठी और डंडे से ही अखाड़ा खेला जाएगा। वहीं जुलूस में बजने वाले डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। डीजे बजाने वाले कमेटी के सदस्यों पर कार्रवाई की जाएगी। जुलूस में लाउडस्पीकर बजाने के लिए परमिशन लेना पड़ेगा तभी जुलूस में लाउडस्पीकर बजाया जाएगा। मोहर्रम जुलूस में असामाजिक तत्वों के द्वारा अगर किसी प्रकार की अप्रिय घटना करने की कोशिश की जाती है तो जो पहले धारा 107 की कार्रवाई होती थी अब नए कानून के तहत असामाजिक तत्वों पर धारा 126 की कार्रवाई की जाएगी।

एसडीओ ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए जुलूस में लोगों को पानी पीने के लिए पीएचईडी विभाग से पानी टैंकर की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी। एसडीओ ने कहा कि जब निर्धारित समय व रूट से जुलूस निकाली जाएगी उस वक्त सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिजली विभाग से बात कर बिजली काट दी जाएगी ताकि जुलूस में अखाड़ा खेलने के दौरान लोग करंट की चपेट में ना आएं।

उन्होंने कहा कि ताजिया की ज्यादा हाइट नहीं रखनी है। ज्यादा हाइट रखने से बिजली के तार के संपर्क में आने से करंट की संभावना बन जाती है। एसडीओ ने कहा कि मोहर्रम जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। सभी जगहों पर पुलिस-प्रशासन की प्रतिनयुक्ति की जाएगी। हर ताजिया जुलूस के साथ पुलिस-प्रशासन साथ-साथ चलेगी। पुलिस-प्रशासन जुलूस में पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। मौके पर सीओ गुफरान मजहरी, सर्किल इंस्पेक्टर अब्दुल गफ्फार, अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार, एसआई पिंकी कुमारी, समीम खान, पीएसआई कुमार रोशन, धमनी मुखिया बिनोद यादव, सवैयाटांड़ पंचायत के मुखिया नारायण सिंह, समाजसेवी सफीर उद्दीन, नवादा युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो इरशाद अंसारी, मनौव्वर खान, मो साकिब, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुमित सिंह, इरफान आलम, मो तौहिद आलम समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post