मोहर्रम को लेकर पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द, डीएम ने दिए आदेश

👉

मोहर्रम को लेकर पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द, डीएम ने दिए आदेश



जिले के 334 स्थानों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी 

मोहर्रम त्योहार को लेकर डीएम-एसपी ने विधि-व्यवस्था की बैठक

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

मोहर्रम को लेकर समाहरणालय सभागार में डीएम आशुतोष कुमार वर्मा एवं एसपी अम्बरीष राहुल की संयुक्त अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष मोहर्रम त्योहार 17 जुलाई को मनाया जाएगा। त्योहार शांतिमय वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु रजौली अनुमंडल अन्तर्गत 106 एवं नवादा अनुमंडल क्षेत्र में 228 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। कुल 334 स्थानों पर प्रतिनियुक्ति रहेगी। जोनल-सह-गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी। उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का त्योहार तक छुट्टी रद्द रहेगा।


आपसी भाईचारा बनाए रखने को करें प्रेरित

जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला नियंत्रण कक्ष, अनुमंडल नियंत्रण कक्ष, थाना नियंत्रण कक्ष एवं जिला मुख्यालय में ताजिया पहलाम वाले रास्ते में अतिरिक्त सहायक नियंत्रण कक्ष की स्थापना करते हुए पालीवार दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे। उन्होंने प्रत्येक प्रखंडों में मुहर्रम त्योहार शांतिमय वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु पंचायत स्तर पर प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर लोगों के बीच सौहार्द एवं भाईचारा बनाये रखने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। संबंधित पदाधिकारी को अपने क्षेत्र अन्तर्गत लागातार यातायात रेगुलेशन का निरीक्षण एवं समीक्षा करने पर बल दिया गया। सिविल सर्जन को एम्बुलेंस और पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाओं के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर टैंकर के माध्यम से पानी की व्यवस्था दुरूस्त रखेंगे एवं साफ-सफाई एवं शौचालय के बारे में आवश्यक निर्देश दिये गए।


अधिकारियों से ली तैयारियों की जानकारी 

अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली ने संबंधित सभी थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, एसएचओ, एसडीपीओ से एक एक कर विधि व्यवस्था के लिये की जा रही तैयारी के संबंध में जानकारी ली। जिला में जुलूस की संख्या, संवेदनशील स्थलों की पहचान, जुलूस मार्ग का भौतिक सत्यापन, जिला, अनुमंडल, थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आदि के बारे में बिंदुवार जानकारी ली गई एवं महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया। बताया गया कि इस वर्ष नवादा अनुमंडल स्तर पर लगभग 319 ताजिया का जुलूस निकाली जायेगी।  सभी जुलूस में डीजे एवं अस्त्र-शास्त्र के उपयोग पर रोक रहेगी। इस संबंध में सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक कर इस आशय की जानकारी देने के लिए कहा गया। सभी जुलूस मार्गों का विधिवत भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। जुलूस मार्ग में बिजली के लटकते तारों को ठीक कराने के लिए अपर समाहर्त्ता ने दिशा निर्देश जारी किया। सभी जूलूस मागों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था रखने को कहा गया। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था के लिये प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक नियमित रूप से करेंगे। सभी तैयारियों का प्रतिवेदन मुख्यालय को प्राप्त करायेंगे।  


नवादा संवेदनशील, शिथिलता बर्दाश्त नहीं 

पुलिस अधीक्षक ने पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि अभी तक कार्यों में शिथिलता देखी जा रही है। हर हाल में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल अपने-अपने सौंपे गए कार्यों में गति लायें। नवादा संवेदनशील जिला है, इसे गंभीरता से लेना होगा। थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आहूत करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि पदाधिकारीगण अभी उपस्थित हैं, यदि कोई समस्या है तो आप बतायें और अभी उनसे समाधान करायें। कुछ लोगों का लुगाठी भी निकालने की परम्परा है, आगजनी से बचाना है, इसे गंभीरता से लेंगे। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा, यदि कोई डीजे बजाते हैं तो उनका डीजे जप्त कर लेंगे। लाउडीस्पीकर, नफरती भाषण या नारा पर प्रतिबंध रहेगा। सभी पदाधिकारियों का मुहर्ररम त्योहार तक छुट्टी रद्द रहेगी। खुद से रूट वेरीफिकेशन करेंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मॉनेटरिंग आवश्यक है। मोटरसाईकिल टीम को लगातार घुमायेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post