प्रतिनिधि विश्वास के नाम नवादा: डीएम आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग का फेस रिकोगनाईजेशन अटेंडेंस सिस्टम से संबंधित बैठक आयोजित की गई। डीपीएम द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 433 एनएचएम कर्मी हैं। इन सभी कर्मियों का फेस रिकोगनाईजेशन अटेंडेंस सिस्टम के तहत् उपस्थिति दर्ज होना है, जिसमें 12 बजे मध्या तक 355 कर्मियों का 82 प्रतिशत ही उपस्थिति दर्ज हो सका। इस संदर्भ में सिविल सर्जन, नवादा को निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से नियमित रूप से इस अटेंडेंस सिस्टम की समीक्षा करेंगे। डीएम को अवगत कराया गया कि आज शाम 8 बजे सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ वीसी के माध्यम से समीक्षा की जायेगी।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 05 एएनएम (मनोरमा कुमारी, अल्का कुमारी, स्नेहलता कुमारी, डेजी कुमारी एवं संगीता कुमारी) ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा फेस रिकोगनाईजेशन अटेंडेंस सिस्टम में रजिस्टेशन करने से इन्कार कर दिया। कुछ एएनएम और एनएचएम कर्मी अनुपस्थित पाये गए, जिसपर जिलाधिकारी ने उनके विरूद्ध आवश्यक अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा दीपक कुमार मिश्रा, नोडल पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग शशांक राज, सिविल सर्जन नवादा डॉ नीता अग्रवाल, डीआईओ डॉ अशोक कुमार, डीपीएम अमित कुमार, बीसीएम नवादा सदर धनपद प्रसाद के साथ-साथ एमओआईसी एवं बीएचएम उपस्थित थे।
Post a Comment