अकबरपुर के सीओ को सरकार ने किया निलंबित

👉

अकबरपुर के सीओ को सरकार ने किया निलंबित

डीएम


के रिपोर्ट पर हुई है कार्रवाई


मुख्य प्रतिनिधि विश्वास के नाम पटना: नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड में पदस्थापित को सुमित कुमार को बिहार सरकार ने निलंबित कर दिया है।

बताया जाता है कि बोधगया के तत्कालीन राजस्व अधिकारी सुमित कुमार जो वर्तमान में नवादा के अकबरपुर अंचलाधिकारी हैं। आरोप है कि इन अधिकारियों ने पुराने खाता खेसरा से भूमि का मिलान एवं जांच किए बिना ही नियमों की अनदेखी कर दाखिल खारिज वाद स्वीकृत किया है। स्वीकृति के बाद उक्त भूमि का रामचंद्र यादव के नाम पर ऑनलाइन जमाबंदी कायम करने जैसा कृत्य किया है. जिलाधिकारी ने इस संबंध में 4 जुलाई 2024 को ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को रिपोर्ट किया था। इसके बाद दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान इनका मुख्यालय आयुक्त तिरहुत प्रमंडल कार्यालय निर्धारित किया गया सरकार के संयुक्त सचिव अनिल कुमार पांडे की तरफ से संकल्प जारी कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post