200 कार्टन कफ सिरप किए गए बरामद
प्रतिनिधि विश्वास के नाम गोविंदपुर:उत्पाद टीम ने गुप्त सूचना के आलोक में गोविंदपुर चेक पोस्ट पर कल देर शाम एक डीसीएम ट्रक ट्रक संख्या डब्लू बी 19जे 9364 की तलाशी लेने पर ट्रक से 200 कार्टूनों में विस्कॉफ कफ सिरप जो की कोडिंग बेस्ड है को जप्त कर चालक अखिलेश राय उम्र करीब 29 वर्ष पिता धर्मनाथ राय ग्राम अस्कारनपुर वार्ड नंबर 8 थाना सराय जिला वैशाली को गिरफ्तार किया। बरामद कफ सिरप प्रत्येक कॉटन में 100 एम एल का 100 बोतल अर्थात प्रत्येक कॉर्टन में 10 लीटर।
बरामद कफ सिरप की कुल मात्रा 2000 लीटर ।
पूछताछ में चालक ने बताया कि यह माल मनोज राय पिता विश्वनाथ राय ग्राम भगवानपुर थाना भगवानपुर जिला वैशाली के द्वारा ट्रक में लोड कर लाने के लिए बोला गया । आगे उसने यह भी बताया कि वह यह कफ सिरप लेकर पटना जा रहा है। जबकि उसके पास पेपर आनंद ड्रग एजेन्सी, बेगूसराय का 20 अलग-अलग बिल दिखाया गया अर्थात आनंद ड्रग एजेंसी का ही एक सौ लीटर का 20 अलग अलग बिलिंग दिखलाया। बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत कोडिंन एक मादक पदार्थ अधिसूचित है।इसका उपयोग शराब के सब्सीट्यूट के रूप में बिक्री कर की जाती है। सुसंगत धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार चालक अखिलेश राय, यह कफ सिरप लोड करने वाला मनोज राय एवं आनंद ड्रग एजेंसी बेगूसराय के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।छापामारी दल का नेतृत्व दिनेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध के द्वारा गोविंदपुर चेक पोस्ट पर यह कार्रवाई की गई।
Post a Comment