डीएसपी ने लूट कांड का किया उद्भेदन , तीन कुख्यात अपराधकर्मी गिरफ्तार

👉

डीएसपी ने लूट कांड का किया उद्भेदन , तीन कुख्यात अपराधकर्मी गिरफ्तार




आरोपी कोडरमा थाना क्षेत्र में 1.32 करोड़ रुपए व 5 किलो सोना लूटा था


लूट कांड के तीन अभियुक्त गिरफ्तार


 *नालन्दा प्रतिनिधि विश्वास के नाम* 


हरनौत प्रखंड के तेलमर थाना ने लूटकांड के अभियुक्तों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त 1.32 करोड़ रुपए व 5 किलो सोना लूटेरा , पिकअप पर लदे सौ बोरा गेहूं व मक्का के बीज लूटेरा , स्विफ्ट डिज़ाइनर गाड़ी लूटेरा , आर्म्स एक्ट आदि के आरोपी रहे हैं।

डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने उक्त थाने में बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते  26 जून को जब नगरनौसा थाना क्षेत्र के भूषण यादव अपने दो रिश्तेदारों के साथ बाईक सवार होकर पर बराह गाँव जा रहे थे। तभी रास्ते में तेलमर थाना क्षेत्र के सोराडीह मोड़ के पास अज्ञात बाईक सवार तीन अपराधकर्मियों के द्वारा श्री भूषण के साथ बाईक पर बैठे इंग्लेश कुमार को गोली मार कर जख्मी कर दिया।इसके बाद श्री भूषण से एक लाख रूपये लूट लिया गया था। जिसका कांड दर्ज होने के बाद थानाध्यक्ष तेलमर शत्रुघ्न साह के द्वारा कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों के विरूद्ध अनुसंधान के दौरान तकनीकी साक्ष्य संकलित किये गये । जिसमें उक्त कांड में संलिप्त तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी-2 ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में पहला खुशरूपुर थाना के आजाद कुमार उर्फ अजदिया(22) दूसरा नगरनौसा थाना के  विक्कु कुमार(30) एवं तीसरा हिलसा थाना क्षेत्र के कौशलेन्द्र कुमार उर्फ कौशल कुमार को लूट की घटना में प्रयोग में लाये गये तीन मोबाईल व लूट की घटना को अंजाम देने में उपयोग में लाया गया एक बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

डीएसपी ने बताया कि उक्त अभियुक्त  उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।

डीएसपी ने कहा गिरफ्तार तीनों अपराधकर्मी पूर्व में कई बार गंभीर आपराधिक कांडों में जेल जा चुके है। जिसमें से आजद व विक्कु के ऊपर पटना जिला के दानापुर, पंडारक, शाहजहाँपुर, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़ और खूशरूपुर के अलावा झारखंड के कोडरमा जिला के मार्ग डकैतीव लूट से संबंधित कांडों में आरोपित रहे हैं। इनलोगों के द्वारा कोडरमा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से कार से यात्रा करते समय 1.32 करोड़ रूपये तथा 5 किलो सोना लूट लिया गया था। यहां तक उक्त दोनों अपराधकर्मी  खुशरूपुर थाना के लूट कांड में वांछित हैं। 

 डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों से सघन पूछ-ताछ की जा रही है जिससे अन्य आपराधिक कांडों के उद्‌भेदन की संभावना है। गिरोह के दो अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है तथा अपराधकर्मियों के आपराधिक इतिहास का सत्यापन किया जा रहा है।

वहीं इस छापेमारी दल में डीआईयू के प्रभारी आलोक कुमार  , थानाध्यक्ष शत्रुघ्न साह , एएसआई धीरज कुमार , एएसआई ओम नारायण कुमार  व सशस्त्र बल शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post