पोस्टमैन ने ग्रामीणों को बनाया ठगी का शिकार, केस दर्ज

👉

पोस्टमैन ने ग्रामीणों को बनाया ठगी का शिकार, केस दर्ज



- शातिर पोस्टमैन राजेन्द्र यादव वर्षों से गोरखधंधा में था संलिप्त


- पैसा जमा करने के नाम पर अब तक ग्रामीणों से ठग चुका है दो करोड़ से अधिक रुपया


- कई खाता से निर्धारित समय से पहले ही निकल गया फिक्स रुपया, तो कई खाता तक नहीं पहुंचा पैसा


प्रतिनिधि विश्वास के नाम जमुई: पहले घर- घर जाकर लोगों का दिल जीता फिर ग्रामीणों को भरोसा दिलाया। इसके बाद उसे ठगी का शिकार बनाया। मामला सदर प्रखंड क्ष्रेत्र के सोनपे गांव से जुड़ा है। यहां पोस्टमैन बालाडीह गांव निवासी राजेन्द्र यादव पर ग्रामीणों ने करीब दो करोड़ से अधिक रुपया की ठगी करने का आरोप लगाया है। मामले में मंगलवार को पुलिस ने आरोपित राजेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। बड़ी संख्या में ठगी के शिकार हुए ग्रामीण भी नगर थाना पहुंचकर आरोपित राजेंद्र यादव पर कार्रवाई करने और ग्रामीणों से ठगी के पैसे वापस लौटाने की मांग की है। पीड़िता बालाडीह गांव निवासी संजीव कुमार की पत्नी श्यामा कुमारी, गौतम सिंह, मुकेश कुमार सिंह, रुक्मणि देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सोनपे पोस्ट आफिस में पोस्टमैन राजेन्द्र यादव के माध्यम से कोई अपने पैसा को छह वर्षों के लिए फिक्स किए थे तो कोई वर्षों से हर माह पैसा जमा करते आ रहे थे। फिक्स पैसा का समय पूरा होने के बाद जब सभी ग्रामीण पैसा निकालने के लिए गए तो पोस्टमास्टर द्वारा खाता में पैसा नहीं होने की बात कही गई। जब डिटेल निकाला गया तो पता चला की पैसे की समय अवधि पूरा होने से पहले ही पैसा निकल चुका है, जबकि कई ग्रामीण ऐसे भी हैं जो हर माह पोस्टमैन राजेन्द्र यादव के माध्यम से पैसा जमा करवाते थे। लेकिन, पैसा आनलाइन जमा नहीं किया जाता था और संतुष्टि के लिए डुप्लीकेट पासबुक देकर आफलाइन पासबुक पर पैसा चढ़ा दिया जाता था ,जबकि इसकी शिकायत पोस्टमास्टर राकेश कुमार महतो से की गई तो उन्होंने मामले से साफ इनकार कर दिया। पोस्टमैन राजेन्द्र यादव भी कुछ नहीं जानने का हवाला देने लगा। मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने राजेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो करोड़ से अधिक रुपये की ठगी की गई है।


-----

बेटी की शादी के लिए रखा था पैसा, टूट गया सपना

पीड़िता रुक्मणि देवी ने बताया कि उन्हें पांच पुत्री है। वे पुत्री की शादी के लिए पोस्टमैन राजेन्द्र यादव के माध्यम से एक लाख 57 हजार रुपया फिक्स जमा किया था, लेकिन उन्हें डुप्लीकेट पासबुक दे दिया गया और सभी पैसे का गबन कर लिया गया। इसी प्रकार कुंदनी देवी भी पुत्री की शादी के लिए 500 रुपया हर माह 25 वर्षों से जमा कर रही थी लेकिन उनके भी खाता में शून्य रुपया दिखा रहा है, जबकि श्यामा कुमारी ने बताया कि उनके पति संजीव कुमार के नाम पर 7 सात लाख रुपया जमा किया गया था। एक उम्मीद थी कि एक बार पैसा निकालने के बाद पुत्री की शादी करेंगे, लेकिन उनका सपना टूट गया है।


------

पोस्टमास्टर और पोस्टमैन पर केस दर्ज

झाझा के डाक निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के खाता से पैसा गबन करने और खाता में पैसा जमा नहीं करने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। पोस्टमास्टर राकेश कुमार महतो और गिरफ्तार पोस्टमैन राजेन्द्र यादव पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। ग्रामीणों का बैंक पासबुक कलेक्ट किया जाएगा और इसकी गहन जांच की जाएगी। इस मामले में जिसकी भी संलिप्तता सामने आएगी उसपर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post