70 ट्रेलर अवैध बालू जब्त, पांच धंधेबाजों पर दर्ज हुई प्राथमिकी

👉

70 ट्रेलर अवैध बालू जब्त, पांच धंधेबाजों पर दर्ज हुई प्राथमिकी



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

रोह थाना क्षेत्र के सुंदरा-दिरमोबारा रोड में राजाविगहा के पास बाहा पर नामक स्थान से 70 ट्रेलर अवैध बालू जब्त किया गया है। खनन विभाग के निरीक्षक अपूर्व सिंह ने इस मामले में पांच नामजद समेत अन्य अज्ञात धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। रोह थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय ने बताया कि धंधेबाजों द्वारा सकरी नदी से चोरी छिपे बालू खनन कर कई जगह पर स्टॉक किया गया था। सूचना मिलने पर छापेमारी की गई। जिसमें 70 ट्रेलर अवैध बालू पाया गया। बताया जाता है कि एक ट्रेलर में 1000 सीएफटी बालू होता है और एक ट्रेलर बालू की कीमत करीब 4 हजार रुपए होती है। इस प्रकार जब्त की गई बालू की अनुमानित लगभग 2.80 लाख रुपए है। गौरतलब है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर बिहार में बालू खनन पर रोक लगाई गई है। किसी भी नदी में 15 जून से 15 अक्टूबर तक बालू का खनन नहीं हो पाएगा। मगर धंधेबाज चोरी छिपे बालू का खनन कर जहां तहां स्टॉक कर रहे हैं। सकरी नदी के कुंज, ताजपुर समेत अन्य घाट के पास से अवैध तरीके से बालू का उठाव कर धंधेबाज प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। हालांकि बालू धंधेबाजों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस गश्त लगाती रहती है। वहीं सूचना मिलने पर छापेमारी भी करती है। बावजूद इसके धंधेबाज बालू खनन से बाज नहीं आ रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post