जनता दरबार में कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन

👉

जनता दरबार में कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में कुल 43 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें आधे से अधिक आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। भूमि विवाद, इंदिरा आवास योजना, आपसी विवाद, मनरेगा, आपूर्ति, हर घर नल का जल, चापाकल, विद्युत आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने सभी आवेदकों से बारी-बारी से उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित निष्पादन करने का आश्वासन दिया। जनता दरबार में रजौली के गागनखुर्द की सुहाग देवी देवी ने इंदिरा आवास, वारिसलीगंज के गोपालपुर के गोलु कुमार ने मकान बनाने, नारदीगंज के भलुआ के ग्रामीणों ने खेल के मैदान अवरूद्ध होने, गोविंदपुर के उपर बाजार मस्जिद के निकट के अरूण नायक पे घर का रास्ता बंद करने के संबंध अपनी शिकायत रखी। अन्य लोगों ने भी अपनी-अपनी समस्या से संबंधित आवेदन समर्पित किया। जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी से बात कर अविलंब निष्पादन के लिए निर्देश दिया एवं सभी शिकायतकर्ता को समस्या सामाधान के लिए आश्वासन दिया। मौके पर अपर समाहर्त्ता चन्द्रशेखर आजाद, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजकुमार सिंहा एवं गोपनीय प्रभारी राजीव कुमार के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post