प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा :
सदर प्रखंड के विभिन्न गांवों में बुधवार को जनसुरज वाहिनी के सदस्यों ने घर-घर अभियान के तहत पहुंचकर लोगों को जन सुराज की संस्थापक सदस्यता दिलवाई। इस दौरान जन सुराज की आठ टीमों में शामिल लगभग 40 से अधिक कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा किया। इस दौरान लोगों ने जन सुराज की स्थापना को लेकर इसके प्रणेता व सूत्रधार प्रशांत किशोर के विचारों से लोगों को अवगत कराया।
जन सुराज वाहिनी के सदस्यों ने सदर प्रखंड के खरांठ, पनसला , कादिरगंज, शादीपुर, लोहरपुरा , झराईन, चिलिया बीघा सहित नगर परिषद क्षेत्र के कई इलाकों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया और जनसुरज की सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख कार्यकर्ता व कैंप इंचार्ज राजकुमार, विकास कुमार, संतोष कुमार के अलावा आठ अलग-अलग टीमों के लीडर व अन्य मौजूद थे। यह जानकारी कैंप सूत्रों के जरिए जिला मीडिया प्रभारी अजय कुमार ने दी है।
Post a Comment