-चलेगा अतिक्रमण करियो पर प्रशासन का डंडा, इससे पहले स्वयं हटा लें अतिक्रमण
प्रतिनिधि विश्वास के नाम वारिसलीगंज:
वारिसलीगंज नगर परिषद के मुख्य सड़कों एवं चौक चौराहो के फुटपाथों को अतिक्रमणकारियो से मुक्त कराने के लिए 10 जुलाई को प्रशासन के तरफ से विशेष अभियान चलाया जाएगा।
अनुमंडल पदाधिकारी नवादा ने पत्र जारी कर नगर के नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सीओ, बीडीओ,थानाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारियों को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि वारिसलीगंज बाजार के चौक चौराहों के पास फुटपाथों के अतिक्रमण के कारण जाम लगती है। शहर को जाम मुक्त करने के लिए प्रशासन ने कमर कस लिया है। सड़को पर अवैध रूप से लगने वाली टोटो रिक्शा, ठेला मोटरसाइकिल सहित दुकानदारों द्वारा फुटपाथों का किया गया अतिक्रमण को प्रशासन की मौजूदगी में हटाया जाना है। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड के सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी समीर कुमार चौधरी ने बताया कि अतिक्रमण के कारण बाजार में नित्य जाम लग रही है। इसे हटाया जाना जरूरी है। साथ वारिसलीगंज मुख्य चौक पर लगने वाले बस का भी स्थान परिवर्तन किया जाएगा। जिसके लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है। स्वयं अतिक्रमण हटाने को ले 15-20 दिनों पूर्व ही नप कार्यालय द्वारा बाजार में माइकिंग कर आग्रह किया जा चुका है। बाबजूद अतिक्रमण करियो पर कोई असर नहीं हुआ है।
Post a Comment