रेंजर ने कहा जांचकर होगी कार्रवाई
प्रतिनिधि विश्वास के नाम कौआकोल: सीओ मनीष कुमार पर नवनिर्मित प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय भवन के पीछे व चाहरदीवारी के अंदर दर्जनों हरे पेड़ को कटवा देने का आरोप लगाया गया है। इस सम्बन्ध में समाजसेवी विनय कुमार के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री,वन एवं पर्यावरण मंत्री,राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव,नवादा के डीएम,डीएफओ सहित कौआकोल के रेंजर को लिखित आवेदन देकर स्थलीय जांचकर सीओ पर कार्रवाई की मांग की गई है। आरोप है कि सीओ अनाधिकृत रूप से नवनिर्मित प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय भवन के अंदर बनें कैंटीन में ही आवास बनाकर परिवार समेत रह रहे हैं। जहां अपने निजी स्वार्थ में उनके द्वारा चाहरदीवारी के अंदर शीशम सहित अन्य दर्जनों हरा पेड़ कटवा दिया गया। जिससे लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। उनका कहना है कि सरकार एक ओर पर्यावरण सुरक्षा को लेकर पेड़-पौधा लगाने पर जोर दे रही है,वहीं बिहार सरकार के ही एक जिम्मेवार अधिकारी के द्वारा जिस तरह से दर्जनों हरे पेड़ को बगैर किसी वरीय अधिकारी के आदेश के कटवा दिया गया है,वह पूरी तरह एक गंभीर मामला है। वहीं इस सम्बंध में रेंजर विवेकानन्द स्वामी में कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है,फोरेस्टर को जांच करने की जिम्मेवारी दी गई है। उनके द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। जबकि आरोपों पर सीओ मनीष कुमार ने कहा कि ये पूरी तरह से बेबुनियाद आरोप है एवं उन्हें बदनाम करने का कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा सिर्फ झाड़ी साफ कराया गया है।
Post a Comment