नेताजी आवासीय छात्रावास का मनाया गया प्रथम स्थापना दिवस

👉

नेताजी आवासीय छात्रावास का मनाया गया प्रथम स्थापना दिवस





प्रथम स्थापना दिवस पर छात्रावास में खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन



प्रतियोगिता में सफल हुए बच्चों को दिया गया कॉपी, कलम, कलर बॉक्स व पॉकेट डिक्शनरी





रजौली। प्रतिनिधि, विश्वास के नाम 


नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास सह राजकीयकृत मध्य विद्यालय चिरैला, रजौली  के प्रांगण में सोमवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास का प्रथम स्थापना वर्ष दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक सोमनाथ की अध्यक्षता में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में बच्चों के लिए कई प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में ड्राइंग, 100 मीटर दौड़, लम्बी छलांग कूद, कुर्सी दौड़ आदि खेलकूद कराया गया। प्रतियोगिता में दर्जनों बच्चों ने भाग लिया। जिसमें श्रवण कुमार, नीरज कुमार 1, दीपक कुमार, लक्ष्मण कुमार, मुरारी कुमार, कुंदन कुमार , रौशन कुमार, साजन कुमार, चंदन कुमार, नीरज कुमार 2, सुनील कुमार, रवि कुमार आदि बच्चे सफल हुए।

खेलकूद प्रतियोगिता के सफल बच्चों को प्रथम पुरस्कार के रूप में कॉपी, कलम, कलर बॉक्स, द्वितीय पुरस्कार के रूप में एक कॉपी, कलम एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में पॉकेट डिक्शनरी दिया गया।

स्थापना दिवस कार्यक्रम में ईट-भट्टे पर काम करने वाले मजदूर के बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया गया और बच्चों को मन लगाकर पढ़ने पर जोर दिया गया। साथ ही खेल-खेल की  गतिविधि आधारित शिक्षा देने पर बल दिया गया।

मौके पर वार्डेन ओम प्रकाश आर्य, शिक्षक सुनील कुमार, राजन कुमार, अमृत रंजन, पूर्व संचालक प्रभारी राजीव कुमार, रात्रि प्रहरी रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post