नए आपराधिक कानून को लेकर रजौली थाने में की गई बैठक

👉

नए आपराधिक कानून को लेकर रजौली थाने में की गई बैठक

थाने में आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधिगण रहे शामिल



एसडीपीओ ने तीनों नए कानूनों के सम्बन्ध में लोगों को किया जागरूक



जौली। प्रतिनिधि, विश्वास के नाम 

 

सोमवार को रजौली थाने में एसडीपीओ गुलशन कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।

एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि तीनों नए कानूनों को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। एसडीपीओ ने तीनों नए कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम में महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।उन्होंने कहा कि नए कानून आम लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं। 

वहीं थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि आज से आईपीसी अर्थात इंडियन पब्लिक कोड में बदलाव किया गया है।अब बीएनएस अर्थात भारतीय न्याय संहिता के लागू होने पर नए कानून की कई धाराओं में मामले दर्ज किए जाएंगे। गंभीर अपराध, धोखाधड़ी, बलात्कार, महिला उत्पीड़न की धाराओं में परिवर्तन किया गया है। वहीं मारपीट संबंधी प्रकरण, महिला व विवाहित महिला से संबधित अपराध, चोरी व लूट से संबधित अपराध, डकैती, सड़क दुर्घटना, बालक संबधित व अन्य अपराध संबधित धाराओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया गया। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों के द्वारा किए गए प्रश्नों का जवाब एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष द्वारा दिया गया। 

मौके पर प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि बब्लू यादव, हरदिया पंचायत मुखिया पिन्टू साव, धमनी पंचायत के पूर्व सरपंच राजेंद्र यादव समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post