जमुई में किशोर की पत्थर से कूचकर हत्या

👉

जमुई में किशोर की पत्थर से कूचकर हत्या


- पिता के आवेदन पर 13 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी


- एफएसएल की टीम ने इकट्ठा किया सबूत

- लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनवेरिया गांव की घटना


प्रतिनिधि विश्वास के नाम जमुई: लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनवेरिया गांव में जमीनी विवाद में एक किशोर की पत्थर से कूचकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। मृतक किशोर की पहचान चिनवेरिया गांव निवासी माल्हो यादव के पुत्र पीयूष कुमार (12) के रूप में हुई है। स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पीयूष शुक्रवार की देर शाम गांव में आयोजित अष्टयाम देखने घर से निकला और देर रात तक घर नहीं लौटा। स्वजनों ने उसकी काफी खोजबीन की परंतु उसका कोई आता- पता नहीं चला पाया। सुबह गांव से बाहर नदी किनारे खेत से पीयूष का शव बरामद किया गया। पीयूष का शव मिलने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर एसडीपीओ सतीश सुमन और थानाध्यक्ष आलोक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया है। मामले की गहन जांच के लिए भागलपुर से एफएसएल की टीम बुलाया गया। एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच सूबत इकट्ठा कर रही है। इधर, मृतक पीयूष के पिता माल्हो यादव ने थाना में आवेदन देकर हत्या का मामला दर्ज कराया है।

माल्हो द्वारा पुलिस को दिए आवेदन में 13 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है जिसमें चिनवेरिया गांव निवासी मुनी यादव, दामोदर यादव, आलोक कुमार, कार्तिक कुमार, विभीषण कुमार, सुलोचना देवी, अनीता देवी, खुशबू यादव के अलावा सिंघिया गांव निवासी भारत यादव, केदार यादव, रविंद्र यादव सहित अन्य का का नाम शामिल है। आरोप है कि सभी आरोपितों द्वारा जमीन विवाद में षड्यंत्र के तहत पीयूष की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई।


फएसएल की टीम द्वारा घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन इकट्ठा किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मामले में नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post