31 जुलाई तक विशेष अभियान, बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड

👉

31 जुलाई तक विशेष अभियान, बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड



जिला पदाधिकारी ने विशेष अभियान के सफल आयोजन हेतु दिए आवश्यक निर्देश

प्रतिनिधि, विश्वास के नाम नवादा : 

समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड से संबंधित विशेष अभियान के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित हुई। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि 31 जुलाई तक आयोजित हो रहे आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु विशेष अभियान जिला अंतर्गत सभी पीडीएस/एफपीएस पर प्रारंभ करें एवं बचे हुए सभी राशन कार्डधारी परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु पंचायती राज के सभी प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि लाभार्थियों को प्रेरित कर उन्हें स्वास्थ्य का सुरक्षा प्रदान करवायें। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि माइक्रोप्लान बनाकर सभी पीडीएस के साथ अवश्य साझा करें। जिला पदाधिकारी द्वारा इस अभियान के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड से संबंधित जानकारी लेने पर डीपीएम अमित कुमार एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत नीतु कुमारी के द्वारा किसी भी तरह का स्पष्ट जानकारी नहीं दिया गया, जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की। जिलाधिकारी द्वारा ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता रथ चलाने एवं सभी प्रखंडों एवं अनुमंडल कार्यालय परिसर में होर्डिंग के माध्यम से अभियान का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं एमओ को निर्देश दिया गया कि सभी पीडीएस को इसकी सूचना अविलंब दी जाए एवं निर्देश दें कि सीएससी के वीएलई को बैठने, पानी, बिजली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी आरटीपीएस काउंटर पर पंचायती राज कार्यपालक सहायक के द्वारा प्रतिदिन 200 आयुष्मान कार्ड निर्माण का लक्ष्य दिया गया है। सभी मार्केटिंग ऑफिसर एफपीएस एवं वीएलई के साथ समन्वय स्थापित कर वैसे राशन दुकान जहांपर पिछले कैम्प में राशन नहीं बना है, वहां अधिक सक अधिक लाभार्थी को प्रेरित कर प्रतिदिन 250 आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे। जिले भर में लगभग 13 लाख राशन कार्डधारी के परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। दोनों अनुमंडल पदाधिकारी जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अधिक से अधिक मोविलाईजेशन करना सुनिश्चित करेंगे। अभियान का दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को अनुमंडल स्तर पर अनुश्रवण करने एवं अनुपस्थित पीडीएस दुकानदार एवं वीएलई की सूचना जिला क्रियान्वयन (आयुष्मान भारत), नवादा को प्रतिदिन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया, ताकि जिला क्रियान्वयन (आयुष्मान भारत), नवादा में संचालित नियंत्रण कक्ष से इसका अनुश्रवण किया जा सके एवं उचित व्यवस्था की जा सके। प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसका नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है, जिसमें प्रखंड स्तर पर एमओआईसी एवं सभी स्वास्थ्यकर्मी मदद करेंगे। सीएससी के पदाधिकारी वीएलई की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। जिला क्रियान्वयन (आयुष्मान भारत), नवादा के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर आवश्यक सहयोग प्रदान करें। जिला स्तर पर सिविल सर्जन एवं जिला कार्यक्रम समन्वयन संपूर्ण अभियान का अनुश्रवण करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि अस्पताल के सभी कर्मी को अपने स्तर से सही ढ़ंग से काम करने का निर्देश दें। उन्होंने डीआईओ अशोक कुमार निर्देश दिये कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूकता रथ निकालें। माईकिंग द्वारा प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड परिसर में लगे होर्डिंग पर बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करायें ताकि लाभुकों को अधिक से अधिक जानकारी मिले और ससमय लाभ मिल सके। डीएम ने बताया कि लाभार्थी स्वयं भी अपना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान एप से बना सकते हैं। आयुष्मान भारत से संबंधित अधिक जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर 14555 पर संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post