हिसुआ में 160 लीटर देसी शराब लदी ऑटो जब्त, धंधेबाज फरार

👉

हिसुआ में 160 लीटर देसी शराब लदी ऑटो जब्त, धंधेबाज फरार



प्रतिनिधि, विश्वास के नाम हिसुआ : 

शुक्रवार को हिसुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिंघौली गांव के समीप देसी महुआ शराब को लेकर जा रही ऑटो को जब्त कर लिया। हालांकि धंधेबाज भाग निकला। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि देसी शराब लदी ऑटो हिसुआ डिलीवरी देने जा रही है। जिसके बाद एनएच 82 के तिलैया पुल के समीप उसे पकड़ने की कोशिश की गई। लेकिन धंधेबाज ऑटो लेकर हिसुआ-सिंघौली रोड में घुस गया। प्रशिक्षु डीएसपी कामिनी कौशल, एसआई धनवीर कुमार, रूपा कुमारी, एएसआई अशोक कुमार सहित पुलिस टीम ने उसे पीछा कर पकड़ा। कुल 160 लीटर देशी महुआ शराब बरामद हुई है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि धंधेबाज और ऑटो मालिक को चिन्हित कर पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post