प्रतिनिधि विश्वास के नाम वारिसलीगंज:
वारिसलीगंज-खरांठ पथ स्थित राइस मिल के समीप खड़ी एक ट्रक में पीछे से एक अपाची बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। फलतः बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर बाइक सवार को इलाज के लिए पीएचसी लाई। जहां चिकित्सक ने मृत करार दिया। मृतक की पहचान मसनखावां ग्रामीण माने यादव का 40 वर्षीय पुत्र राजन यादव के रूप में हुई। बताया गया कि राजन मजदूर किस्म का व्यक्ति था। जो मजदूरी करने के पश्चात शुक्रवार की देरशाम अपने साथी का बाइक मांगकर वारिसलीगंज बाजार आ रहा था। रास्ते में मुड़लाचक तथा राइस मिल बीच किसी खड़ी ट्रक में पीछे से बाइक जोरदार टक्कर मार दिया। फलस्वरूप बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी होकर लहूलुहान हो गया।सूचना बाद पहुंची वारिसलीगंज पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाई। जहां देखते ही चिकित्सक ने युवक को मृत करार दिया। बताया गया कि मृतक काफी निर्धन था। जो मजदूरी कर अपने परिवार की जीविका चलाता था। मृतक अपने पीछे वृद्ध माता पिता के अलावे पत्नी एवं दो छोटे छोटे पुत्र तथा तीन पुत्रियां छोड़ गया है। युवक की मौत बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। संवाद प्रेषण तक युवक का शव पीएचसी में पड़ा था। पुलिस आवश्यक लिखा पढ़ी कर रही थी।
Post a Comment