सियासी टेक ऑफ अच्छा रहा तो लैंडिंग भी अच्छी ही होगी ललन सिंह के

👉

सियासी टेक ऑफ अच्छा रहा तो लैंडिंग भी अच्छी ही होगी ललन सिंह के



ललन सिंह के सवाल पर राजीव प्रताप रूडी का जवाब 

-रुड़ी पटना से फ्लाइट ले दिल्ली पहुंचे 

प्रतिनिधि विश्वास के नाम पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में जीत दर्ज करा बिहार के सारण संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद बने राजीव प्रताप रूडी बुधवार को काफी अच्छे मूड में नजर आए। यहां वे पटना से फ्लाइट उड़ा दिल्ली पहुंचे थे। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो पायलट की पोशाक पहने दिखे हैं और साथ में सवारी के तौर पर नजर आ रहे हैं ललन सिंह। 

वायरल वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि रूडी फ्लाइट में पहुंचते हैं तो उनसे कहा जाता है, कि आप तो ज्वाइंट किलर साबित हुए हैं। आपने रोहिणी आचार्य को ही नहीं, बल्कि लालू जी को भी हराया है। फिर सवाल किया जाता है कि आप इसे किस रूप में ले रहे हैं? 

यह सवाल सुन रुड़ी कहते नजर आते हैं, कि जीत तो जीत होती है। मैं समझता हूं कि जरा यह फ्लाइट पहले टेक ऑफ कर जाए, लैंडिंग भी अच्छी करनी है। इसके साथ ही वो कहते हैं, कि राजनीतिक टेक ऑफ अच्छा रहा है। आगे भी अच्छा ही रहेगा। दरअसल इस फ्लाइट में मुंगेर से जेडीयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी सवार थे। उन्होंने ही तंज कसते हुए उनसे पूछा था, कि जल्दी दिल्ली पहुंचा दीजिएगा ना। यहां बतलाते चलें कि भाजपा नेता राजीव प्रताप ट्रेंड और स्किल्ड पायलट हैं। यही नहीं उन्हें कमर्शियल पायलट का लाइसेंस भी हासिल है। उन्होंने फ्लोरिडा में 2007 में पायलट की ट्रेनिंग ली थी और तभी से वो लगातार विमान उड़ा रहे हैं। रुड़ी इंडिगो में बतौर ऑनरेरी पायलट अपनी सेवाएं भी देते हैं। खास बात यह है कि रूडी ने बेंगलुरु में फरवरी, 2015 में हुए एयर शो में फाइटर प्लेन उड़ाकर सभी को अचंभित कर दिया था। इस शो के दौरान उन्होंने 40 मिनट तक सुखोई विमान उड़ाया था, वे को-पायलट थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post