पुलिस ने संगठित गिरोह के पांच अपराधियों को दबोचा

👉

पुलिस ने संगठित गिरोह के पांच अपराधियों को दबोचा



- चाइनीज पिस्टल, तीन गोली, लूट की कार, गांजा और नकाब बरामद 

- स्वीकारोक्ति बयान में अपराधियों ने कबूल किया जुर्म

  प्रतिनिधि विश्वास के नाम जमुई: अपराधियों के संगठित गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच बदमाशों को धर - दबोचा है। पकड़े गए अपराधियों की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत तारडीह निवासी सुनील रविदास, भोला रविदास, झाझा थाना अंतर्गत गोविंदपुर निवासी सचिन कुमार, पवन कुमार दास तथा लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत मोगलवा निवासी नीरज दास के रूप में हुई है। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट की कार, एक चाइनीज पिस्टल, तीन गोली, 1.930 किग्रा गांजा और दो नकाब बरामद किया है। बुधवार को पुलिस सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी एसपी डा. शौर्य सुमन ने दी। एसपी ने बताया कि हाल में ही बरहट और खैरा थाना इलाके में हुई लूट की घटना का सफल पर्दाफाश कर लूटी हुई बाइक की बरामदगी के साथ - साथ अपराधियों की गिरफ्तारी की गई थी। दोनों कांड के अनुसंधान में एक संगठित अपराधी गिरोह की संलिप्तता सामने आई थी। गिरोह के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसडीपीओ जमुई सतीश सुमन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम के अनुसंधान में आसूचना मिली कि गिरोह के सदस्यों द्वारा आपराधिक साजिश के तहत बरहट थाना इलाके के एक बड़े व्यवसाई के पुत्र के अपहरण का प्रयास किया गया था। अपराधियों की योजना मोटी फिरौती वसूलने के साथ पहचान छुपाने के उद्देश्य से हत्या करने की थी। जिसे टीम ने समय रहते विफल कर दिया। इसी गिरोह द्वारा झाझा थाना अंतर्गत धमना के एक व्यवसाई के अपहरण और फिरौती वसूली की साजिश रची गई थी। पुलिस ने सतत निगरानी में अपराधियों की इस योजना को भी विफल कर दिया। इसके बाद गिरोह द्वारा लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत एक सीएसपी कर्मी से 70 हजार नकदी, मोबाइल और टैब लूट लिया गया था। इस कांड में पुलिस ने गिरोह के सदस्यों की संलिप्तता स्थापित कर ली थी। पुलिस की टीम गिरोह के मुख्य सदस्यों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। इस क्रम में सूचना मिली कि गिरोह में लगभग एक दर्जन अपराधी शामिल हैं और उनके पास एक चार पहिया वाहन, तीन - चार दोपहिया वाहन तथा चार - पांच कट्टा के अलावा नकाब भी है। आसूचना संकलन और विशेष गुप्तचरों के माध्यम से गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखते हुए सटीक समय पर कार्रवाई की योजना बनाई गई थी। इसी क्रम में 18 जून की अहले सुबह सूचना मिली कि गिरोह के लगभग आधा दर्जन सदस्य चार पहिया और दोपहिया वाहन से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए लक्ष्मीपुर, बरहट और गिद्धौर थाना इलाके में मूवमेंट के लिए तत्पर हैं। पुलिस के सघन जांच अभियान और तीनों थाना के समन्वय से पांच अपराधियों को स्विफ्ट डिजायर कार, चाइनीज पिस्टल, गोली, नकाब और गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। 

------

बांका के बेलहर में हुई हत्या से जुड़ा तार

एसपी ने बताया कि 30 मई को  गौरीपुर, देवघर ( झारखंड) निवासी रवि ठाकुर की हत्या कर शव को  बांका जिला के बेलहर थाना अंतर्गत बदुआ डैम में फेंक देने के साथ उसकी स्विफ्ट डिजायर कार को लूट लिया गया था। पुलिस ने बांका पुलिस से संपर्क कर कांड का पर्दाफाश कर  लूटी हुई कार को भी बरामद कर लिया गया। अपराधियों के पास से मिली चाइनीज पिस्टल से ही रवि ठाकुर की हत्या की गई थी। पूछताछ में अपराधियों ने इस बात को कबूल किया और बताया कि अग्रेतर अपराध करने की मंशा से कार लूटी गई थी। कार के  रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट को बदल मुजफ्फरपुर जिले का नंबर प्लेट लगा दिया गया था। इसी कार से लक्ष्मीपुर में सीएसपी कर्मी से लूट की गई थी। 

-----

गिरोह के अन्य आधा दर्जन सदस्यों की पुलिस कर चुकी है पहचान

संगठित इस गिरोह के कुल आधा दर्जन अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य आधा दर्जन अपराधियों की पहचान स्थापित कर लिया गया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

-----

ये थे छापेमारी टीम में शामिल

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गठित छापेमारी टीम में जमुई एसडीपीओ के अलावा लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी, बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव के साथ जिला आसूचना इकाई के पुलिसकर्मी और तीनों थाना के स शस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post