स्कूल में घुस प्रभारी प्रधानाध्यापक को मारी गोली

👉

स्कूल में घुस प्रभारी प्रधानाध्यापक को मारी गोली



2 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस, घटना का कारण स्पस्ट नहीं।


 नालन्दा प्रतिनिधि विश्वास के नाम


नालंदा में एक तरफ पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। वहीं दूसरी ओर बदमाश ने दुस्साहस का परिचय देते हुए स्कूल परिसर में घुसकर प्रभारी प्रधानाध्यापक को गोली मार जख्मी कर दिया। मामला एकंगरसराय प्रखंड अंतर्गत तेल्हाड़ा हाई स्कूल का है। तेलहाड़ा हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार गोली लगने से जख्मी हो गए हैं।

स्कू


ल में घुसकर गोली मारने की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई। जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि बुधवार को 9 बजकर 25 मिनट के करीब एक बदमाश स्कूल परिसर में घुस आया। उस वक्त प्रभारी प्रधानाध्यापक अपने चेयर के पास बैठकर मोबाइल से बात कर रहे थे। इसी बीच गमछा डाले बदमाश हाथ में पिस्तौल लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक के पास आया और पैर में गोली मार दी। वहीं उसने फिर से पैर में ही गोली मारी, हालांकि इस बार प्रधानाध्यापक हट गए और बदमाश का निशाना चूक गया। और बदमाश मौका देख वहां से चलता बना। प्रधानाध्यापक के बाएं पैर में एक गोली लगी है। 


इसके बाद आनन फानन में प्रभारी प्रधानाध्यापक को एकंगरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सहकर्मियों के द्वारा भर्ती कराया गया।

प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि बदमाश पहले उन्हें बाहर बुला रहा था जब वह स्कूल परिसर के बाहर नहीं गए तो विद्यालय के कार्यालय में घुसकर उन्हें गोली मार दी। इसके पूर्व भी बदमाशों के द्वारा स्कूल के छात्र के साथ मारपीट की घटना की गई थी। छात्रों के द्वारा शिकायत नहीं करने के कारण पुलिस के द्वारा बदमाश को पकड़ कर छोड़ दिया गया था। प्रधानाध्यापक के ट्रेनिंग में चले जाने के कारण वह वर्तमान में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर स्कूल में कार्यरत हैं।


हिलसा डीएसपी-2 गोपाल कृष्ण ने बताया कि इस मामले में दो सन्दिग्ध को पकड़ा गया है। कुल चार सन्दिग्ध की इसमें भूमिका सामने आई है। प्रभारी प्रधानाध्यापक को गोली का छींटा लगा है। पुलिस हिरासत में लिए गए संदिग्ध से गोलीबारी के बारे में पूछताछ कर रही है। गोलीबारी क्यों कि गई है इसका कारण स्पस्ट नहीं हो सका है। प्रथमदृष्टया दहशत फैलाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post