र्म जोशी के साथ किया स्वागत
प्रतिनिधि विश्वास के नाम
इमामगंज: आजादी के बाद पहली बार औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद अभय कुशवाहा बुधवार को इमामगंज प्रखंड सुदूरवर्ती माने जाने वाले कादरपुर, विराज, कजराही जैसे दर्जनों गांव में मतदाता आभार यात्रा के दौरान पहुंचे। इस दौरान नवनिर्वाचित सांसद अभय कुशवाहा को ग्रामीणों ने जोरदार बुके भेंट करेगा माला पहनकर स्वागत किया। साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि आज महसूस हो रहा है कि हम लोग भी आजाद हो गए हैं। आजादी के बाद पहली बार किसी सांसद ने हमारे गांव में पहुंचे हैं। इस मौके पर समाजसेवी अजय दांगी, मुखदेव यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष पहलाद प्रसाद, कुंजेशर मुखिया मंटू कुमार, क्यामुद्दीन अंसारी, पूर्व प्रमुख फसी अहमद, प्रताप दास, उत्तम दीप यादव, संतोष कुमार,अनील यादव, मुखिया अजीत उर्फ पिंटूकुमार, सहित अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
Post a Comment