दादा की सपना को की पूरा, डॉक्टर बन के समाज व देश का करी की सेवा,

👉

दादा की सपना को की पूरा, डॉक्टर बन के समाज व देश का करी की सेवा,


अंकिता सिंह नीट की परीक्षा में दूसरी बार में हुई सफल, खूब मिला बधाई 



प्रतिनिधि विश्वास के नाम नवादा: सदर मुख्यालय क्षेत्र के जल मंदिर मोती बीघा के रहनेवाली अंकिता सिंह ने नीट में सफलता हासिल की है।वह और मोहल्ले का पहले डॉक्टर बनेगी अंकिता सिंह को नीट में 677 अंक प्राप्त हुए हैं, रैंक ओबीसी 4000 है।अंकिता सिंह ने कहा कि उसने दूसरा प्रयास में सफलता हासिल की है। तैयारी के दौरान ही तबीयत भी खराब हो गई थी।लेकिन लगातार अपने मुकाम करते रही है और सफलता प्राप्त हुई है।अंकिता सिंह ने कहा कि बेहतर अंत प्राप्त करने के लिए दोबारा से मेहनत की और यह सफलता हासिल की है।उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता भाई-बहन तथा स्वर्गीय दादी को भी दी है।अंकिता सिंह की सफलता पर राजस्व कर्मचारी पिता वीरेंद्र नारायण प्रभाकर तथा माता रेणु देवी सहित परिवार के अन्य लोगों में खुशी का माहौल है।अंकिता सिंह की सफलता पर मोहल्ले के लोगों ने भी काफी खुश और बधाई दिया हैं।अंकिता सिंह की पढ़ाई में कई बार कई रुकावटें आईं लेकिन अपनी पढ़ाई को चालू रखीं। अंकिता सिंह ने कहा कि वह नीट की तैयारी कर रहा थी,पहली बार जब वह परीक्षा में शामिल हुआ तब उसकी सफल पूरी नहीं हुई थी। दूसरी बार जब उसे परीक्षा में सफल प्राप्त की हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद था कि हम एक दिन परीक्षा में अच्छे अंक लाकर डॉक्टर बनेंगे और वह करके हमने दिखाया है। अंकिता सिंह ने कहा कि फिर से अपनी उम्मीदों को जिंदा किया और नीट की परीक्षा में शामिल हुआ. इस बार सफलता हासिल हासिल की हूं। मोहल्ले का पहला डॉक्टर बनी हूं। अंकित मूल्य रूप से जिले के सिरदला प्रखंड के सोनारी गांव के रहने वाली है। 


दादा का सपना हुआ पूरा पोती बनी डॉक्टर

अंकिता सिंह कहा कि मेरे दादाजी स्वर्गीय बालेश्वर प्रसाद जो एक शिक्षक थे और उनका सपना था कि उनकी पोती एक बेहतर डॉक्टर बने और समाज व देश की सेवा करें। आज अपने दादाजी का सपना को पूरा किए हैं। जिसके पास पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और मेरा पहली प्राथमिकता यह रहेगा कि मैं कहीं भी रहूंगी तो समाज में रहकर लोगों की सेवा करूंगी और निशुल्क भाव से लोगों के साथ बनी रहूंगी अंकिता सिंह दो बहन है और दो भाई है। घर की सबसे छोटी बहन अंकिता है और बड़ी बहन का नाम पल्लवी कुमारी है। बड़े भाई कुमार वैभव और अभिनय नारायण सोनू है।

Post a Comment

Previous Post Next Post