- पुलिस ने हत्याकांड का किया पर्दाफाश
- चार अपराधियों को किया गिरफ्तार
प्रतिनिधि विश्वास के नाम. जमुई: खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव निवासी सत्यदेव आर्य हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर इसमें शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में यह सामने आया कि पैसों के लिए सत्यदेव के दोस्तों ने ही फोन कर उसे घर से बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी। बुधवार को पुलिस सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में उक्त जानकारी एसडीपीओ सतीश सुमन ने दी। उन्होंने बताया कि मृतक सत्यदेव आर्य के पिता संजय कुमार साव ने उसके अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए खैरा थाने में केस दर्ज कराया था। कांड के पर्दाफाश को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। उक्त दल ने मामले में कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान प्रारंभ किया तथा सीडीआर के आधार पर नवडीहा गांव से प्रियांशु कुमार नामक एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने इस मामले में बल्लोपुर से गौतम यादव, नवडीहा से प्रवेश कुमार तथा शिवनंदन कुमार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद इन सभी युवकों ने सत्यदेव हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने नवडीहा बहियार से सत्यदेव के शव को एक गड्ढे से बरामद कर लिया।
---
लड़की के से मिलने के बहाने बुलाया, फिरौती वसूलने की थी योजना
एसडीपीओ ने बताया कि जिन युवकों ने सत्यदेव की हत्या को अंजाम दिया है, वह सभी उसके मित्र हैं तथा उन्होंने फिरौती वसूलने के बहाने पूरी घटना को अंजाम दिया है। बताया कि सत्यदेव किसी लड़की से बातचीत करता था और उसके दोस्तों ने उस लड़की का नाम लेकर सत्यदेव को घर से बुलाया। फिर बाइक पर बिठाकर ले गए तथा उसे बंधक बना लिया। उन सभी युवकों की यह प्लानिंग थी कि वह सत्यदेव को किडनैप करेंगे, फिर उसके पिता से फिरौती की मांग करेंगे। लेकिन, जब सत्यदेव को इस बात की भनक लगी तब उसने इसका विरोध कर दिया और उन युवकों ने सत्यदेव के साथ मारपीट की तथा गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को एक गड्ढे में छुपा दिया। बहरहाल पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश कर लिया है और गिरफ्तार सभी युवकों को जेल भेज दिया है। मामले में कई अन्य लोगों का नाम भी सामने आया है, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। घटना की विस्तृत जांच को लेकर वैज्ञानिक अनुसंधान तथा फारेंसिक की टीम को भी बुलाया गया है। छापेमारी दल में खैरा थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार, अपर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अर्जुन रावत, तकनीकी शाखा के कर्मी एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
Post a Comment