जल निकासी की व्यवस्था नही होने से गोपाल नगर मोहल्ले में नाली का पानी घरों में घुसा

👉

जल निकासी की व्यवस्था नही होने से गोपाल नगर मोहल्ले में नाली का पानी घरों में घुसा





 नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 का बुरा हाल।


संसद से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि के दरवाजे तक लगा चुके हैं मोहल्लेवासी गुहार।


सीएम, डीएम के संज्ञान में है मोहल्ले में नली की समस्या उसके बाद भी नहीं हुआ है समाधान।


मुख्य प्रतिनिधि विश्वास के नाम रजौली: नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 के गोपाल नगर मोहल्ले में नाली का पानी अब घरों में घुसने लगा है जिससे लोगों को काफी परेशानी होने लगी है।अभी तक जो पानी नाली का घरों में घुस रहा है यह कोई बरसात का पानी नहीं है बल्कि प्रतिदिन सैकड़ो घरों से निकलने वाले गंदे पानी नाली में जमा होकर घरों में घुस रहा है। क्योंकि इस मोहल्ले का पानी निकासी का कोई संसाधन नहीं है। ऐसा नहीं है कि मोहल्लेवासी इसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक, सांसद और सीएम तक को लिखित आवेदन देकर इस समस्या का समाधान के लिए गुहार लगाया हो लेकिन इन मोहल्ले वासियों को काम के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिला और कुछ नहीं।गोपाल नगर मोहल्ले के निवासी संजय कुमार बंटी मोहल्ले में जल निकासी के लिए हर अधिकारी और जनप्रतिनिधि का दरवाजा खटखटाया लेकिन अभी तक किन्ही अधिकारियों के कान तक जु नही रेंगा।गोपाल नगर मोहल्ले की पानी निकासी की समस्या को लेकर अधिकारी से लेकर सरकार चलाने वाले राजनेताओं स्थानीय नेताओं तक को उन्होंने लिखित तौर पर आवेदन दिया है, लेकिन आज तक इस मोहल्ले का नाली का निर्माण नहीं कराया गया है जिससे लोगों का जीवन नारकीय बनता जा रहा है। आखिरकार आवाज उठाने वाले संजय कुमार बंटी भी इन अधिकारी और नेताओं का आश्वासन सुनते-सुनते हार गए और प्रतिदिन इस गंदे नाली के पानी में चलकर अपने घर पहुंच रहे हैं। अगर बरसात होना शुरू हो गई तो इन लोगों को और समस्या का सामना करना पड़ सकता है। विकास के नाम पर संसद का फंड हो या विधायक का फंड बेवजह पानी की तरह जहां के तहत बहाया जा रहा है लेकिन जहां जरूरत है वहाँ पैसे का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। बल्कि उच्च पद पर आसीन सफेदपोशों के  आगे पीछे घूमने वाले लोगों को ब्यक्तिगत लाभ पहुंचाया जा रहा है। अगर ऐसा ही रह और आने वाले बरसात के दिनों से पहले तक नाले का निर्माण नही कराया गया तो मोहल्लेवासी अपने अपने घरों में कैद होने पर मजबूर हो जायेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post