14 जून को ही युवक की मां ने थाने में दर्ज कराई थी शिकायत युवक को सकुशल बरामद करने में पुलिस हुई असफल
घर में मचा कोहराम जांच में जुटी पुलिस
प्रतिनिधि विश्वास के नाम कौआकोल:थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पंचायत के कोलवा एवं मछन्दरा के बीच घने जंगल से मंगलवार की दोपहर पुलिस ने एक शव को बरामद किया है। शव की पहचान मंझिला पंचायत अंतर्गत विशनपुर गांव निवासी स्वर्गीय जमाल के 32 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सरवर के रूप में किया गया है। जो 9 जून से ही लापता बताया जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक का शव पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मंगलवार को कोलवा एवं मछन्दरा के बीच घने जंगल से एसएसबी के जवानों एवं ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद बरामद किया है। कौआकोल के प्रभारी थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने भी शव बरामदगी की पुष्टि की है। हालांकि इस सम्बंध में उन्होंने विशेष जानकारी बाद में देने की बात कही है। शुरुआती तौर पर मिली जानकारी के अनुसार जिस युवक का शव बरामद हुआ है,वह 9 जून को अपने ही गांव के एक युवक के साथ बाइक से घर से निकला था।उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं चल पा रहा था। जिसके बाद लापता युवक की माता नुरेशा प्रवीण के द्वारा 14 जून को कौआकोल थाना में आवेदन देकर गांव के ही युवक मनीष मांझी के विरुद्ध अपने पुत्र को घर से ले जाकर लापता कर देने का आरोप लगाते हुए युवक की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई गई थी। इसके बाद से पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई। सोमवार एवं मंगलवार को पुलिस ने इस घटना में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करना प्रारंभ किया। जिसके बाद उनलोगों के निशानदेही पर आखिरकार घने जंगल से शव को बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है। घटना की विस्तृत जानकारी पुलिस द्वारा बाद में देने की बात कही जा रही है। वहीं युवक के शव बरामद होने के बाद इलाका में कोहराम मच गया है। मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इलाके में स्थानीय पुलिस के प्रति लोगों में काफी निराशा है मृतक की मां ने 14 जून को ही थाने में लिखित आवेदन देकर अपने बेटा के लापता होने की शिकायत दर्ज कराते हुए एक युवक का नाम देते हुए आवेदन दिया था और कार्रवाई करने की मांग की थी लेकिन पुलिस इतने दिन बीत जाने के बाद भी हाथ पैर हाथ धरे बैठे रही और आखिर में 18 जून को युवक का शव जंगल से बरामद हुआ यह तो पुलिस का नाकामी साफ दिख रही है।
Post a Comment