सांसद ने शहीद चंदन सिंह चौक एवं पटेल मूर्ति पर किया माल्यार्पण।

👉

सांसद ने शहीद चंदन सिंह चौक एवं पटेल मूर्ति पर किया माल्यार्पण।




-सांसद ने बिना भेदभाव सभी वर्गो के लोगों की सेवा करने का संकल्प दुहराया।


फ़ोटो-शहीद चंदन सिंह चौक पर माल्यार्पण करते सांसद।


प्रतिनिधि विश्वास के नाम वारिसलीगंज:

नवादा संसदीय क्षेत्र से विजय प्राप्ति बाद मंगलवार को सांसद विवेक ठाकुर पकरीबरावां प्रखंड के बुधौली गांव जाने के क्रम में वारिसलीगंज नगर परिषद के शहीद चंदन सिंह चौक तथा सरदार पटेल चौक पर माल्यार्पण किया।

मौके पर अपने सांसद के स्वागत को ले कुछ ही क्षण में भीड़ लग जुट गई। इस दौरान बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ताओ के द्वारा अपने प्रिय सांसद को फूल माला देकर स्वागत किया।

नवनिर्वाचित सांसद विवेक ठाकुर का काफिला खरांठ पथ होकर बायपास स्थित शहीद चंदन सिंह चौक पहुंचे, जहां शहीद चौक को नमन कर माल्यार्पण किया। ततपश्चात पटेल चौक पहुंचकर सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस बीच चिलचिलाती धूप में इंतजार कर रहे सैकड़ो एनडीए कार्यकर्ता उनके स्वागत को दौड़ पड़े। कार्यकर्तागण विवेक ठाकुर जिंदाबाद, एनडीए जिंदाबाद का नारा बुलंद करते हुए फूल माला से सांसद को लाद दिया।

भीषण गर्मी में भी कार्यकर्ताओ की भीड़ एवं जज्वा देखकर सांसद विवेक ठाकुर अभिभूत होकर  कहा कि बिना भेद भाव के समाज के हरेक वर्ग के लोगों के मान-सम्मान, हक-हुकूक तथा कल्याण के लिए मैं सदैव आपके साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि विकसित नवादा मेरा संकल्प है। वारिसलीगंज क्षेत्र का सर्वांगीण विकास का खाका मेरे पास है, जिसे हमे हर हाल में पूरा करना है।

इस क्रम में युवा नेता अखिलेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, संजय कुमार मंगल, शैलेंद्र शर्मा समेत भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा, अखिल भारतीय धानुक संघ के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार राय, नगर परिषद उपाध्यक्ष अरुण कुमार, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री महेश भाई पटेल आदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post