बुधौली के पप्पू मुखिया हत्याकांड ने लिया नया मोड़

👉

बुधौली के पप्पू मुखिया हत्याकांड ने लिया नया मोड़




पंचायत के उप मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि अमरेंद्र यादव ने मिलकर रची थी हत्या की साजिश



मुखिया की हत्या के लिए उप मुखिया अनुज पांडे एवं अमरेंद्र ने दिया था निखिल को हत्या की सुपारी



ढाई लाख में हुई थी हत्या की सौदेबाजी 10 हजार दिया गया था एडवांस



प्रतिनिधि विश्वास के नाम पकरीबरावां:बुधौली पंचायत के पप्पू मुखिया हत्याकांड का नवादा पुलिस ने राज फास कर दिया है,घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। उपरोक्त तथ्य की जानकारी प्रदान करते हुए एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि पप्पू मुखिया की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर 13 जून की देर रात्रि को इंटर विद्यालय बुधौली के परिसर में उस वक्त कर दिया जब वह सोए हुए थे।उन्होंने बताया की घटना के बाद नवादा पुलिस विभिन्न बिंदुओं पहलुओं पर गहन जांच पड़ताल कर रही थी। तभी अनुसंधान में पता चला की मुखिया की हत्या में पंचायत के उप मुखिया भलुआ गांव निवासी गौरीकांत पांडे के पुत्र अनुज पांडे उर्फ छोटू पांडे, मुखिया प्रतिनिधि अमरेंद्र यादव एवं मुखिया के करीबी दोस्त दिऔरा गांव निवासी रामनंदन शर्मा के पुत्र मनीष सिंह तीनो मिलकर मुखिया की हत्या की साजिश रची है  जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया। एसडीपीओ ने बताया की मुखिया प्रतिनिधि अमरेंद्र का पप्पू मुखिया से पिछले कुछ दिनों से अनबन चल रहा था वह अपना घर बनाने को लेकर मुखिया प्रतिनिधि से भिड़े हुए थे। जिसके कारण वह मुखिया प्रतिनिधि द्वारा कराए गए किसी भी योजना के फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे थे।जिसके कारण अमरेंद्र आग बबूला थे और अपने विरोध में रहे अनुज पांडे के साथ मिलकर उप मुखिया अनुज पांडे को प्रलोभन दिया की पप्पू मुखिया को रास्ता से हटा दो और हमलोग मिलकर पंचायत का काम करेंगे और जो आमदनी होगी आपस में बांट लेंगे जिसके बाद अनुज पांडे मुखिया प्रतिनिधि अमरेंद्र की बात मानकर मुखिया को रास्ता से हटाने के लिए बुधौली के दरबारी चौधरी के पुत्र रामा चौधरी से मुलाकात की जिसके बाद रामा चौधरी ने इस कांड को अंजाम देने वाले कोयरियाबीघा के गोपाल विश्वकर्मा के पुत्र निखील से मुलाकात कराया जिस पर निखिल ने घटना को अंजाम देने के लिए ढाई लाख रुपए का डिमांड किया जिसपर अनुज पांडे ने अपराधी निखिल को दस हजार रूपए एडवांस दिया और घटना के बाद शेष रकम देने की बात कही एवं हथियार भी उपलब्ध कराया जिसके बाद घटना को अंजाम देने के लिए 13 जून तय किया गया और तेरह जून की रात्रि को अनुज पांडे हत्यारा निखिल एवं राम चौधरी के साथ देर रात्रि को गांजा पीकर घर चला जाता है और बता देता है कि पप्पू मुखिया को अमरेंद्र जी मनीष सिंह के मार्फत इंटर विद्यालय के पास कॉल करके  बुला लेंगे  वहां जाकर तुमलोग  पप्पू मुखिया को गोली मारकर रास्ता से हटा दो। प्री प्लानिंग के तहत देर रात्रि को रामा चौधरी एवं निखिल इंटर विद्यालय के पास  पहुंचे जहां  मुखिया सोए हुए थे और मोबाइल चोरी न हो इसके लिए मोबाइल को अपने चड्डी में रख लिया और गर्मी को देखते हुए सारा कपड़ा खोलकर सर के पास तकिया के रूप में रख लिया जैसे ही मुखिया गहरी नींद में सोए निखिल ने पप्पू मुखिया के सर पर गोली मार दी जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। उन्होंने यह भी कहा की गिरफ्तार सभी अपराधियों ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

---------------------------

घटना के खुलासे के लिए एस आई टी का किया गया था गठन 


बताते चलें कि पप्पु मुखिया हत्या कांड के बाद नवादा जिले के पुलिस कप्तान अंब्रिस राहुल के निर्देश पर एसडीपीओ महेश चौधरी की देख रेख में एस आई टी का गठन किया गया जिसमे थानाध्यक्ष अजय कुमार, कांड के अनुसंधान कर्ता एस आई मनीष कुमार एवं डी आई यू के अधिकारियों को लगाया गया था जिसके बाद कड़े मशक्कत के बाद पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की है।

-----------------------

घटना के बाद भी मिले थे उप मुखिया से सुपारी किलर


13 जून को हुई हत्या के बाद सुबह में सुपारी किलर निखिल एवं रामा चौधरी अनुज पांडे से उसके घर पर जाकर मिले थे जिस पर अनुज पांडे ने दोनो को कुछ दिन के लिए घर से हट जाने की बात कही जिस पर दोनों सुपारी किलर घर छोड़कर चले गए जिसमे निखिल को पुलिस ने काशिचक से उसे गिरफ्तार कर लाया एवं उसकी निशान देही पर रामा चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया।

-----------------------


घटना में प्रयोग किए गए देशी कट्टा किया गया बरामद 


गौर करादे की जिस हथियार से मुखिया की हत्या की गई थी उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है जिसमे एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस,एक खाली खोखा,दो बारूद भरा खोखा को पुलिस ने निखिल के घर से बरामद किया है।

---------------------------

अब तक पांच लोग भेजे गए जेल 

बताते चलें की पप्पू मुखिया हत्याकांड में दो दिन पूर्व मुखिया के करीबी दोस्त दिऔरा गांव निवासी रामनंदन सिंह के पुत्र मनीष सिंह एवं बुधौली के उग्रीव प्रसाद के पुत्र अमरेंद्र कुमार को जेल भेज दिया गया था अनुसंधान के बाद गिरफ्तार भलुआ गांव निवासी गौरीकांत पांडे के पुत्र छोटू उर्फ अनुज पांडे, बुधौली के दरबारी चौधरी के पुत्र रामा चौधरी एवं गोपाल विश्वकर्मा के पुत्र निखिल कुमार को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया घटना को लेकर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पुलिस आगे भी अनुसंधान में जुटी है जो भी लोग दोषी होंगे उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post