- वारिसलीगंज की विभिन्न समस्याओं से एसडीएम को कराया गया अबगत
फोटो- बैठक करते हैं एसडीएम व अन्य अधिकारी
प्रतिनिधि विश्वास के नाम वारिसलीगंज बाजार को जाम से मुक्त करवाने को ले एसडीएम सदर अखिलेश प्रसाद के नेतृत्व में स्थानीय अधिकारियों, बुद्धिजीवियों व पत्रकारों के बीच प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ चैम्बर में दो घंटे तक विचार मंथन किया गया। इस दौरान वारिसलीगंज बाजार के थाना चौक से लेकर जयप्रकाश चौक पर जाम से निजात दिलाने को लेकर सबसे पहले नगर में कही बस पड़ाव बनवाने पर चर्चा हुई। मौके पर विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान को लेकर एसडीएम के समक्ष लोगो ने अपना राय प्रकट किया।
मौके पर बीडीओ पंकज कुमार, नगर कार्यपालक समीर कुमार चौधरी, पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, शिक्षविद डा गोविंद जी तिवारी समेत स्थानीय पत्रकार अशोक कुमार, उमाशंकर पाठक, सुजीत कुमार, सुबोध कुमार उपस्थित रहे। इस क्रम में एसडीएम ने कहा कि एक समय सीमा तक बड़े वाहनों का बाजार में प्रवेश वर्जित करने, बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड, सब्जी मंडी आदि को स्थापित करने पर चर्चा की गई। मौके पर उपस्थित पत्रकारों द्वारा जिले का एकमात्र श्री गौशाला सहित वारिसलीगंज बाघीबरडीहा एसएच 83 पथ में विवेकानंद पब्लिक स्कूल के पास स्थित जीर्ण शीर्ण हो चुके पीडब्ल्यूडी डाक बंगला के जीर्णोद्धार से संबंधित प्रस्ताव एसडीएम के समक्ष रखा। जिस पर अधिकारी ने जांच कर आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बता दें कि उक्त डाक बंगला दो दशक पूर्व तक जिले का सबसे खूबसूरत एवं वारिसलीगंज का गौरव पीडब्ल्यूडी का डाक बंगला हुआ करता था। जहां जनप्रतिनिधियों एवं बड़े अधिकारियों की लाल पीली गाड़ियों का जमावड़ा लगा रहता था। जबकि चुनाव के समय चुनाव पर्यवेक्षक के ठहरने की पहली पसंद वारिसलीगंज डाक बंगला हुआ करता था। सभी स्थानीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा के लिए आगामी मंगलवार को अधिकारियों स्थानीय बुद्धिजीवियों सहित पत्रकारों के साथ बैठक करने की योजना बनाई गई है।
Post a Comment