वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद की मनमानी पर किया नोक-झोक
स्थिति को बिगड़ते देख बैठक से भागी मुख्य पार्षद,खूब हुई धक्का मुक्की
*विश्वास के नाम*
नवाद :गुरूवार को नगर भवन में आयोजित नगर परिषद नवादा की बैठक में जमकर बवाल हुआ। बैठक में उपस्थित सभी वार्ड पार्षदो ने मुख्य पार्षद पर मनमानी का आरोप लगाते हुए धक्कम-मुक्की करते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। बताया जाता है कि नवादा नगर परिषद की मुख्य पार्षद पिन्की कुमारी के द्वारा गुरूवार को नगर भवन में सामान्य बैठक बुलाई गई थी। बैठक में 9 एजेंडा पर विचार-विमर्श किया जाना था, लेकिन सभी एजेंडा पर मुख्य पार्षद के द्वारा मनमानी की जा रही थी, तभी उपस्थित वार्ड पार्षदों ने विरोध करना षुरू कर दिया, जिससे बैठक का माहौल बिगड़ गया। स्थिति को बिगड़ते देख बगैर एजेंडा पर चर्चा किए मुख्य पार्षद बैठक का रजिस्टर कार्यपालक पदाधिकारी से लेने का प्रयास करते हुए बैठक छोड़कर जाने लगी। कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा जब रजिस्टर नहीं दिया गया तब मुख्य पार्षद ने उनसे जबरन रजिस्टर लेने लगी, तभी वार्ड पार्षदों ने उनसे रजिस्टर को छिनते हुए धक्कम-मुक्की करने लगे। बीच बचाव करने आए मुख्य पार्षद के पति पूर्व मुख्य पार्षद संजय साव के साथ भी वार्ड पार्षदों ने नोक-झोक करते हुए रजिस्टर को छिनने का प्रयास किया। वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद पिन्की कुमारी के उपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य पार्षद को नगर का विकास से कोई लेना देना नहीं है, सिर्फ उन्हें सभी योजनाओं में मोटी कमीषन चाहिए। वहीं कहा गया कि नगर परिषद का गठन हुए लगभग डेढ़ वर्ष बीत चुका है, लेकिन मुख्य पार्षद एक दिन भी कार्यालय नहीं आई और ना ही किसी बैठक में उपस्थित हुई है। मौके पर सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे।
*बाइट नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जोत प्रकाश* ने बताया कि नवादा नगर परिषद के मुख्य पार्षद का 44 वार्डों के वार्ड पार्षद के साथ बेहतर समन्वय नहीं है। मुख्य पार्षद के द्वारा अपने तरीके से वार्ड पार्षद की सहमति के बिना एजेंडा तैयार किया जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्य पार्षद को सभी वार्ड पार्षद या फिर सशक्त कमेटी के द्वारा बैठकर एजेंडा तैयार करना चाहिए, ताकि मुख्य पार्षद को इस तरह का विरोध का सामना नहीं करना पड़े।
*बाइट मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी* ने कहा कि नवादा शहर का विकास करना मेरा एजेंडा है। लेकिन वार्ड पार्षद शहर के विकास में रोड़ा बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद के द्वारा मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह बिल्कुल निराधार है। उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षदों ने मेरे साथ धक्का मुक्की किया। उन्होंने सरकार से बॉडीगार्ड की भी मांग की।
*बाइट वार्ड पार्षद सूरज कुमार* ने बताया कि मुख्य पार्षद के द्वारा हम लोगों से 15% कमिशन मांगा जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्य पार्षद द्वारा मनमानी तरीके से एजेंडा तैयार किया जाता है, जो नगर के विकास के हित में नहीं था। इसलिए हम लोगों ने उस तैयार एजेंडा का विरोध करने का काम किया।
*बाइट डीएम आशुतोष कुमार वर्मा* ने कहा कि जनप्रतिनिधि आपस में तालमेल करके कम करें। यही मेरा सुझाव है। कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। वार्ड परिषद के पांच सदस्य टीम मिलने के लिए पहुंचे हैं।
वही इस बैठक में उपमुख पार्षद , गोपाल कुमार, दीपा कुमारी, रानी कुमारी, गुड्डू कुमार उर्फ अभिषेक , आदित्य राज, रवि कुमार, आलोक चौधरी, राजेश यादव, अनीता देवी, प्रतिमा देवी, जेवा प्रवीण, शबाना खातून, मोहम्मद अलाउद्दीन, सुदामा देवी, लक्ष्मीनियादेवी, रीना कुमारी, पुतुल देवी, रीता देवी,कुमकुम गुप्ता, मोजी राम, ताहिरा परवीन, शबाना परवीन, सत्येंद्र चौहान, सुरेंद्र मांझी, प्रतिमा कुमारी, निखत परवीन, राकेश रंजन, तनिफ फातिमा वार्ड परिषद के द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष का विरोध किया गया है। उनकी कार्य पर इन लोगों ने सवाल उठाया है।
Post a Comment