आधार कार्ड बनाने आए लोगों से अभद्र व्यवहार करने के बाद लोगों ने किया जमकर हंगामा

👉

आधार कार्ड बनाने आए लोगों से अभद्र व्यवहार करने के बाद लोगों ने किया जमकर हंगामा





जबरन 250 रुपए लेकर बनाए जा रहे हैं निःशुल्क बनने वाले आधार कार्ड 



बीडीओ ने आधार कार्ड केंद्र पहुंचकर केन्द्र संचालक को दिए निर्देश



बोले-आधार कार्ड बनाने के रेट का केन्द्र के बाहर लगाएं बोर्ड, पंक्ति में खड़ा कर बारी-बारी से लें आधार कार्ड बनवाने वालों से आवेदन



प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित आधार कार्ड केंद्र संचालक द्वारा की जा रही है जमकर धांधली 



हर दिन हजारों रुपयों की हो रही है उगाही 






रजौली। प्रतिनिधि, विश्वास के नाम 


रजौली में आधार कार्ड बनवाने के लिए आने वाले लोगों से आधार कार्ड केंद्र के संचालक के द्वारा निःशुल्क बनने वाले आधार कार्ड जबरन ₹ 200-250 रुपए लेकर बनाए जा रहे हैं। लोगों द्वारा जब ₹250 नहीं दिए जाने बात कही जाती है तो आधार कार्ड केंद्र के संचालक के द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। लगभग एक सप्ताह से आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड केन्द्र का चक्कर काट रहे महिला-पुरुषों के द्वारा जब शुक्रवार को आधार कार्ड बनवाने के एवज में ₹ 250 देने से इंकार किया गया तो आधार कार्ड केन्द्र के संचालक ने महिलाओं को हाथ पकड़ कर केन्द्र से खींच कर बाहर निकाल दिया। जिसके बाद महिला-पुरुषों ने आधार कार्ड केंद्र के बाहर जमकर हंगामा किया। 

हंगामा करने वाले कई महिला-पुरुषों ने बताया कि इस समय विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चों का नामांकन कराने के लिए और विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को छात्रवृत्ति देने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के द्वारा बच्चों का आधार कार्ड मांगा जा रहा है आधार कार्ड नहीं देने पर बच्चों का नाम विद्यालय से काट दिया जाएगा और बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिलेगा।जिसके कारण वे लोग अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चों को लेकर आधार कार्ड केंद्र पर आए हैं। लेकिन आधार कार्ड केंद्र के संचालक के द्वारा काफी मनमानी की जा रही है। केंद्र संचालक द्वारा महिलाओं को सुबह 7 बजे बुलाया जाता है। कई महिलाओं ने बताया कि वह इतनी सुबह आधार कार्ड केंद्र पर आकर क्या करेगी।

हंगामा की सूचना मिलने के बाद बीडीओ अनिल मिस्त्री आधार कार्ड केन्द्र पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। बीडीओ ने आधार कार्ड केन्द्र के संचालक को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने केन्द्र संचालक को कहा कि आधार कार्ड बनाने के रेट का केन्द्र के बाहर बोर्ड लगाएं। आधार कार्ड बनवाने के लिए जो भी महिला-पुरुष आ रहे हैं उन्हें पंक्ति में खड़ा करवाएं और बारी-बारी से आधार कार्ड बनवाने वालों से उनका आवेदन लें।

रजौली थाना क्षेत्र के चौथा गांव की एक महिला ने बताई कि वह पहली बार अपना आधार कार्ड बनवाने आई थी। नया आधार कार्ड बनाने के लिए ₹200 लिया जा रहा है। वही पुराने आधार कार्ड में नाम, पिता का नाम, पता आदि में सुधार करवाने के लिए भी ₹200 लिया जा रहा है। उन्होंने पैसे कम करने के लिए आधार कार्ड केंद्र संचालक से कई बार आरजू-विनती की। लेकिन केंद्र संचालक ने पैसे कम करने से साफ मना कर दिया और कहा कि ₹200 से कम पैसा नहीं लगेगा। आधार कार्ड बनवाना है तो बनवाईए अन्यथा वापस  चले जाइए।

आपको बता दें कि प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित आधार कार्ड केंद्र संचालक द्वारा लोगों का नया आधार कार्ड बनाने एवं पुराने आधार कार्ड में डाटा का अपडेशन करने में जमकर धांधली की जा रही है। लोगों के साथ की जा रही इस धांधली से आधार कार्ड केन्द्र के संचालक को हर दिन हजारों रुपयों की उगाही हो रही है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने हर भारतीय को निःशुल्क आधार कार्ड बनाए जाने की सुविधा दी है। बावजूद आधार कार्ड केन्द्र के संचालकों के द्वारा आधार कार्ड बनाने के नाम पर धांधली करते हुए हजारों रुपयों की उगाही की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post