डीडीसी ने रजौली में किया जीविका भवन का उद्घाटन

👉

डीडीसी ने रजौली में किया जीविका भवन का उद्घाटन





जिले का पहला जीविका भवन रजौली प्रखंड के रजौली पश्चिमी पंचायत के छपरा गांव में बनकर हुआ तैयार 




ग्रामीण महिलाओं के उत्थान के लिए उपयोगी होगी जीविका भवन





रजौली। प्रतिनिधि, विश्वास के नाम 


जिले के पहला जीविका भवन रजौली प्रखण्ड के रजौली पश्चिमी पंचायत के छपरा गांव में बनकर तैयार हुआ। 

नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने नवादा से आए डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा, प्रखंड प्रमुख एवं मुखिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। भवन के उद्घाटन के बाद डीडीसी को जीविका कर्मियों के द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत गान प्रस्तुत कर किया गया। 

वहीं पर्यावरण संरक्षण एवं जल जीवन हरियाली को लेकर डीडीसी समेत अन्य पदाधिकारियों द्वारा जीविका भवन के आसपास पौधरोपण किया गया। 

उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर डीडीसी ने कहा कि यह जिला का पहला जीविका भवन है। जो प्रमुख व ग्राम पंचायत के मुखिया समेत स्थानीय पदाधिकारियों का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि यह नवनिर्मित भवन जीविका को सौंपा जा रहा है। साथ ही कहा कि आशा है कि इस भवन का जीविका के द्वारा सही से उपयोग किया जाएगा। ताकि आसपास क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं का उत्थान हो सके। डीडीसी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दिया। 

जीविका बीपीएम ने कहा कि प्रखण्ड में 280 जीविका समूहों से लगभग 26000 परिवार की महिलाएं जुड़ी हुई हैं।जीविकोपार्जन के लिए दर्जनों परियोजना का संचालन जीविका द्वारा किया जा रहा है। इस नवनिर्मित जीविका भवन में आसपास के ग्राम पंचायतों की महिला समूह बैठक करेंगी। साथ ही सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जीविका के माध्यम से गांव की गरीब महिलाओं को भी मिलेगा। 

उद्घाटन के मौके पर रजौली प्रखण्ड प्रमुख सरोज देवी, बीडीओ अनिल मिस्त्री, बीपीआरओ राजन कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि बब्लू यादव व पंचायत की मुखिया सुभद्रा देवी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post