जदयू नेता का पुलिस पर रौब,वीडियो वायरल

👉

जदयू नेता का पुलिस पर रौब,वीडियो वायरल




 *नालन्दा प्रतिनिधि विश्वास के नाम* 


खुद को पुलिस के सामने बता रहें डायरेक्ट सीएम, सफाई में कहा हमारे कैंपेनिंग के आधार पर विधानसभा में मिलेंगी टिकट।

नालंदा में जदयू नेता के द्वारा पुलिस को हड़काने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 11 जून की रात्रि सवा 9:15 बजे का है। जदयू नेता वर्तमान में नालंदा के व्यावसायिक उद्योग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विजयकांत हैं।

वायरल वीडियो 5 मिनट का है। जिसमें जदयू नेता कह रहें हैं कि उनसे बड़ा गुंडा इस शहर में कोई नहीं है। इतना ही नहीं वह पुलिस को यह निर्देश भी दे रहे हैं की जो उनके सामने (भतीजा) बोल रहा है उसे पकड़ कर थाने ले जाएं। इतना ही नहीं जब पुलिस जांच कर रही होती है तो उसी क्रम में विजयकांत पुलिस पर अपना पावर का रॉब दिखाते हैं। जब महिला कांस्टेबल विजयकांत को शांत रहने के लिए कहती है तो विजयकांत पुलिस को यह कहते हुए दिख रहे हैं कि हमको आप पहचानते हैं क्या? डायरेक्ट सीएम है हम यह मान कर चलिए आप, इसके बाद विजयकांत अपने ऊपर वाले पॉकेट से आई कार्ड निकाल कर महिला कांस्टेबल को दिखाते हैं। महिला कांस्टेबल उनसे आराम से बात करने की अनुरोध करती है।

दरअसल लहेरी थाना क्षेत्र के आलमगंज मोहल्ले में पैतृक जमीन पर दुकान बनी हुई है। विजयकांत और शिवेंद्र कुमार दोनों भाइयों की आमने-सामने ही कपड़े की दुकान है। जिसके मुख्य रास्ते पर ताला लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद को सुलझाने के लिए लहेरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। 

जदयू नेता विजयकांत ने अपने भाई शिवेंद्र कुमार एवं भतीजे निखिल नवादिया पर बिहार थाना में 8 जून को मारपीट एवं कट्टा से गोली चलाने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। जबकि शिवेंद्र कुमार की पत्नी मीनाक्षी नवदिया ने लहेरी थाना में 8 जून को विजयकांत एवं शुभम कुमार समेत चार अन्य को आरोपित कर घर में घुसकर मारपीट का मामला दर्ज करायी है। संपत्ति को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चला आ रहा है।

जदयू नेता ने वायरल वीडियो के संदर्भ में कहा कि हम लोग मुख्यमंत्री जी का काम करते हैं। मुख्यमंत्री जी का यह कहना है कि पूरा बिहार सीएम है। मैं भी नीतीश कुमार,यह एक डायलॉग है। हम लोग इसी पर काम कर रहे हैं क्योंकि हम लोग मुख्यमंत्री जी का डिजिटल कैंपेन चलाते हैं। आईटी सेल का मैं संयोजक हूं। मुख्यमंत्री जी का भी हाल फिलहाल में यह नारा आया था कि मैं भी नीतीश कुमार हूं। पूरे बिहार का आदमी नीतीश कुमार है। और सीएम का पावर रखता है। बिहार की कोई भी जनता हो वह सीएम है यहां का, मुख्यमंत्री जी पूरे बिहार को अपना परिवार मान लिए हैं। पूरा बिहार उनके लिए काम कर रहा है और अपने आप को मुख्यमंत्री मान रहा है मैं भी अपने आप को नीतीश कुमार मानता हूं। और मैं सिर्फ नीतीश कुमार के लिए काम करता हूं। यह कोई महत्व नहीं रखता है। मुख्यमंत्री जी भी उस चीज को देखे हैं। वह बहुत खुश हुए हैं। मैं एनडीए गठबंधन पूरे बिहार प्रदेश का संयोजक हूँ। एनडीए गठबंधन चुनाव अभियान समिति का ऑल इंडिया मेंबर हूँ। जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ नालंदा का जिला अध्यक्ष सीएम बिहार डिजिटल कैंपेन का बिहार प्रदेश का संयोजक हूं। जदयू आईटी सेल सोशल मीडिया का मैं संयोजक हूं जो मुख्यमंत्री जी के भगना मनीष जी देखते हैं। बहुत ज्यादा पोस्ट है हम लोगों के पास लेकिन हम लोग सिर्फ मुख्यमंत्री जी का काम करते हैं। अभी हाल फिलहाल में हम लोगों ने जनता दरबार भी लगाया था और जो समस्याएं जनता दरबार में आई थी उसको डायरेक्ट मैं मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाया था और काम करवाया था। मैं फ्री में काम करता हूं मैं आज तक 1 रुपया किसी से ना लिया है और ना दिया हूँ। और यह बात सीएम साहब भी खुद जानते हैं। सीएम साहब ने खुद कहा था कि अगर आप पेशेवर है और खुद काम करना चाहते हैं तो कितना रुपया लीजिएगा मैंने कहा था कि 1 रूपया नहीं लूंगा और मैं ईमानदारी से काम कर रहा हूं आज तक। अभी मैं एक कैंपेनिंग 1 जुलाई से चलाने वाला हूँ। जिसमें नालंदा के हर विधानसभा से चार लोगो को मैंने चुना है। और उन चार लोगों का स्टेटमेंट लूंगा और उनमें से एक को सेलेक्ट करूंगा कि किसे टिकट देना चाहिए जैसे नालंदा विधानसभा क्षेत्र से श्रवण कुमार और अन्य लोगों को सिलेक्ट करके उसे क्षेत्र के 100 आदमियों का पर डे स्टेटमेंट लूंगा उसमें अगर 70 आदमी श्रवण जी के पक्ष में बोलेगा तो मैं रिपोर्टिंग करूंगा कि 70% जनता उनके पक्ष में है।

Post a Comment

Previous Post Next Post