प्रतिनिधि विश्वास के नाम
नई दिल्ली : चुनाव नतीजों क दिन भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और ईडी गठबंधन के बीच बड़ी लड़ाई का समापन हुआ है, जिसमें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और अन्य शामिल हैं। जैसे-जैसे वोटों की गिनती हो रही है, मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए के बीच अंतर बढ़ रहा है । इसमें भी काफी दिलचस्पी है कि इस लोकसभा चुनाव में दिग्गज नेता कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत में आम चुनाव के नतीजों के रूझान आने के साथ ही नरेंद्र मोदी नीत बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है, लेकिन बहुमत के जादुड़ आंकड़े को फिलहाल पार करने में पीछे छूट रही है। चुनाव नतीजों में बीजेपी के प्रदर्शन पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया सामने आई है।
पूर्व पीएम इमरान खान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी को सोते-जागते आजकल भारत के चुनाव के ही सपने आ रहे हैं। कैमरा और माइक देखते ही आजकल फवाद चौधरी खटाखट-खटाखट इंटरव्यू देने लगते हैं। 2019 के मुकाबले बीजेपी की सीटें घटने पर खुशी जाहिर की है। फवाद ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि भारत की जनता नरेंद्र मोदी और उनकी विचारधारा को खारिज करेगी। यही हुआ है, जो दावे भाजपा को लेकर किए गए थे, वे फेल साबित हो रहे हैं।
फवाद चौधरी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय मतदाताओं पर हमेशा से विश्वास रहा है कि वे चरमपंथियों और नफरत फैलाने वालों को खारिज करते और यह बिल्कुल स्पष्ट है कि मोदी और राजनाथ भी मुश्किल से लोकसभा में पहुंच पा रहे हैं... राहुल गांधी दोनों सीटें जीत रहे हैं। वैसे इस्लामाबाद में ज्यादातर चैनलों को मोदी फोबिया है। एंटी मोदी खबर उन्हें खूब सूट करती हैं। मोदी विरोध में फवाद चौधरी ने भारत की विपक्षी पार्टियों को बिना मांगे ही समर्थन दे दिया।
Post a Comment