नवादा ने शेखपुरा को हराया।

👉

नवादा ने शेखपुरा को हराया।





प्रतिनिधि विश्वास के नाम नवादा: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में नालंदा में आयोजित श्यामल सिंह अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज नवादा का मुकाबला शेखपुरा से हुआ जिसमें नवादा के कप्तान अतुल प्रकाश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी कुमार के 42 विक्रम के 35 कुशाग्र के 29 एवं अतुल के 18 रनों की मदद से पूरी टीम 40 ओवर में 204 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

        गेंदबाजी करते हुए शेखपुरा के गेंदबाज आशीष कुमार ने चार जबकि सत्यांश ने दो खिलाड़ियों को आउट किया ।

इसके जवाब में सेखपूरा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए  38 ओवर में मात्र135 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें शेखपुरा के बल्लेबाज ऋषभ ने 46 शिवम ने 23 एवं सचिन ने 14 रनों का स्कोर किया लेकिन लक्ष्य से उनकी टीम काफी दूर रह गई ।नवादा की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए राज पांडे ने तीन सौरभ मेहता ने दो जबकि मोहम्मद जावेद ने भी दो खिलाड़ियों को आउट किया। इस तरह से नवादा के गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शेखपुरा की टीम को 69 रनों से हरा दिया आज के मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले राज पांडे को मैंने अभी मैच की ट्रॉफी दी गई।  नवादा ने अपने अभियान का शुरुआत विजय से किया है। इससे पूर्व कल टीम के रवाना होने से पहले सभी खिलाड़ियों को पोशाक दिया गया। नवादा के इस शानदार जीत पर जिला संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी उपाध्याय जसवंत सिंहा सचिव मनीष आनंद संयुक्त सचिव सुरेश यादव कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे ए क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव  चयनकर्ता विकास कुमार सुभाष प्रसाद अजय कुमार, टूर्नामेंट कमेटी के मनीष गोविंद श्याम देव कुमार आनंद मिश्रा, प्रहलाद कुमार ने टीम को बधाई दी है एवं कल होने वाले मैच के लिए शुभकामनाएं दी है। कल नवादा का मुकाबला जहानाबाद से होना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post