प्रतिनिधि विश्वास के नाम रजौली:शनिवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के अर्चना होटल के समीप विदेशी शराब लदी एक कार को रजौली पुलिस ने जप्त किया है साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार युवक की पहचान नवादा जिले के मुहफ़स्सिल थानाक्षेत्र के कौशल कुमार रूप में की गई है।
बताते चले कि एनएच-20 अर्चना होटल के समीप खड़ी बोलेनो कार में शराब लदी कार ने ठोकर मार दिया और ठोकर लगने के बाद शराब लदी कार और बोलेनो कार सवार आपस मे झगड़ा करने लगे जिसकी सूचना रजौली थाने को दी गई सूचना के बाद घटनास्थल पर एएसआई मोतीलाल मालाकार पहुँचे और घटना की जानकारी लेने लगे। कार संख्या-एमपी 21 सीए 0850 की तलाशी ली गई तलाशी के क्रम में कार में रॉयल स्टैग कंपनी के 375 एमएल का 86 बोतल विदेशी शराब पाया गया।जिसके बाद उक्त कार और उसके चालक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जप्त कार और गिरफ्तार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।
–-----------------------
समेकित जाँच चौकी पर वाहन जाँच का दम्भ हाथी का सफेद दाँत :उत्पाद विभाग समेकित जाँच चौकी पर 24 घंटा वाहन जाँच की दम्भ भरती है और वाहन जाँच के लिए एक करोड़ 20 लाख रुपया के लागत से बजापते स्कैनर मशीन भी लगाई गई है ताकि किसी भी किम्मत पर समेकित जाँच चौकी से शराब की तस्करी ना हो सके।लेकिन अर्चना होटल के समीप शराब लदी कार का मिलना समेकित जाँच चौकी पर वाहनो की जाँच पर कई सवाल उठ रहे हैं।गिरफ्तार युवक ने बताया कि मुझे शराब लदी कार कोडरमा घाटी से मिला जिसे लेकर नवादा जा रहे थे।
Post a Comment