ककोलत नहाने पहुंचे दरोगा जी को वन विभाग के सिपाहियों ने जमकर पीटा

👉

ककोलत नहाने पहुंचे दरोगा जी को वन विभाग के सिपाहियों ने जमकर पीटा




दोनों तरफ से दर्ज हुई प्राथमिकी  मामले की जांच शुरू 


प्रतिनिधि विश्वास के नाम गोविंदपुर: बिहार के छोटा कश्मीर कहे जाने वाले गोविंदपुर प्रखंड के ककोलत शितल जलप्रपात मे ककोलत में हो रहे विकास कार्यों को लेकर सैलानियों की प्रवेश पर रोक लगी हुई है। वह ककोलत के रास्ते में वन विभाग द्वारा बैरियर लगा दिया गया है और सुरक्षा को लेकर वन विभाग पुलिस को तैनात किया गया है। 

वहीं शुक्रवार को वन विभाग पुलिस द्वारा गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सोरहा गांव के रहने वाले पवन कुमार जो झारखंड में सब इंस्पेक्टर है। जो अपने साथियों के साथ ककोलत जलप्रपात से नहाकर लौट रहे थे।उसी दौरान वन विभाग पुलिस के साथ बकझक हो गई और मार-पीट हो गया जिसमे वन विभाग पुलिस के द्वारा सब इंस्पेक्टर एवं उनके साथियों को मार-पीट कर जख्मी कर दिया, मार-पीट की सूचना थाली थाना को दिया गया, उसके बाद थाली की पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए गोविंदपुर सीएचसी मे भर्ती कराया गया। 

मार-पीट में जख्मी सब इंस्पेक्टर पवन कुमार ने थाली थाना मे लिखित आवेदन देकर वन विभाग फोरेस्टर एवं वन विभाग पुलिस पर मार-पीट करने व गाली गलौज करने और वाहन को लेकर चले जाने का आरोप लगाया है। 

उन्होंने दिए गए आवेदन में कहा कि हम ककोलत में लगे बैरियर पर तैनात वन विभाग पुलिस से पुछकर अपने साथियों के साथ ककोलत नहाने गए नहा कर वापस लौटने के क्रम मे ककोलत गेट पर फोरेस्टर एवं वन विभाग पुलिस ने रोक कर पैसा मांगने लगा, तो हम पैसा देने से मना किए और  अपना आईडी कार्ड दिखाए और कहे कि हम सब इंस्पेक्टर है और छुट्टी पर घर आए हुए थे तो ककोलत नहाने चला आएं। पैसा किस लिए दे इस पर वन विभाग पुलिस ने हमारे साथ तथा हमारे साथियों के साथ गाली गलौज करने लगा जब गाली देने से मना कि तो लाठी डंडे से मार-पीट करने लगा और जान मारने के नियत से मेरे माथा पर मारा जिससे मेरा माथा फट गया और खुन बहने लगा वहीं शरीर में भी काफी चोटे आई है और मेरे साथियों को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। और मेरे वाहन को अपने साथ लेकर चला गया जो बैरियर से लगभग दो सौ फीट की दुरी पर बैरियर से पहले लगा था, और वन विभाग के मुकदमा में फसाने का धमकी दिया, हमारे साथ तथा हमारे साथियों के साथ मार-पीट करने में फोरेस्टर अरविंद कुमार, वन विभाग गार्ड प्रवीण कुमार मनोज कुमार रितेश कुमार मंटू कुमार तारा कुमार विपिन कुमार सुरेश कुमार एवं अन्य कई लोगों के द्वारा हमारे साथ एवं हमारे साथियों के साथ मारपीट किया गया इन सभी लोगों ने हम लोगों को लाठी डंडे से मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। 

वही इस विषय को लेकर अपार थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि दोनो पक्षो से आवेदन प्राप्त हुआ है। दिए गए आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post