प्रतिनिधि विश्वास के नाम नवादा: रविवार की सुबह अकबरपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में करंट की चपेट में आने से आलोक कुमार की मौत हो गई। मौत की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंचा परिजन भागते दौड़ते चीखते चिल्लाते घटनास्थल पर पहुंचकर पहले तो बिजली कटाई गई उसके बाद अचेत अवस्था में आलोक को सदर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लोदीपुर गांव के अनिल प्रसाद के पुत्र आलोक कुमार के बारे में ग्रामीण बताया कि रविवार की सुबह-सुबह अपने घर से खेत में सब्जी पटवन करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में बिजली का तार गिरा हुआ था और इस पर उसका पैर रखा गया जिसके कारण वह करंट के चपेट में आ गए जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक उनकी जान जा चुकी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
करंट लगने से एक युवक की हुई मौत
Rahul kumar
0
Post a Comment