लोकसभा चुनाव के 6 एग्जिट पोल में दो में एनडीए 400 पार, 4 में भाजपा को स्पष्ट बहुमत

👉

लोकसभा चुनाव के 6 एग्जिट पोल में दो में एनडीए 400 पार, 4 में भाजपा को स्पष्ट बहुमत




बिहार में एनडीए को 40 में से 34 से 38 मिलने की संभावना जबकि इंडिया गठबंधन को 3 से 5 सीट मिलने की संभावना


मुख्य प्रतिनिधि विश्वास के नाम दिल्ली:शनिवार शाम लोकसभा की 57 सीटों के लिए सातवें चरण की वोटिंग ख़त्म होने के साथ-साथ 18वीं लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए मतदान ख़त्म हो गया. चुनाव आयोग के अनुसार सातवें चरण में शाम के 8 बजकर 45 मिनट तक 59.45 फ़ीसदी वोटिंग हुई है। 

इसके साथ ही एग्ज़िट पोल्स के अनुमान भी आने शुरू हो गए हैं। इनमें से अधिकतर में बीजेपी के गठबंधन वाली एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है। 18वीं लोकसभा चुनावों के लिए मतदान सात चरणों में हुआ. 16 मार्च को चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत हुई और 19 अप्रैल का मतदान हुआ. चार जूनस को वोटों की गिनती और नतीजों की घोषणा के साथ ये प्रक्रिया ख़त्म होगी। 



क्या कह रहे हैं एग्ज़िट पोल्स?


एबीपी-सीवोटर के अनुमानों में एनडीए 353-383 सीटों पर चुनाव जीत सकती है, वहीं इंडिया गठबंधन 152-182 सीटों पर और अन्य पार्टियों को 4-12 सीटें मिल सकती हैं। 



इंडिया टीवी के एग्ज़िट पोल में एनडीए को 371-401 और कांग्रेस को 109-139 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य पार्टियों को 28-38 सीटें मिल सकती हैं। 


एग्ज़िट पोल बीजेपी को 319-338, कांग्रेस को 64-52, डीएमके को 15-19, तृणमूल कांग्रेस को 14-18, जडयू को 11-13, आरजेडी को 2-4, आम आदमी पार्टी को 2-4 और समाजवादी पार्टी को 10-14 सीटें मिल सकती हैं, वहीं बीजेडी को 4-6, शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट को 10-12, शिव सेना शिंदे गुट को 5-7 और टीडीपी को 12-16 सीटें मिल सकती हैं। 


रिपब्लिक टीवी-पीएमएआरक्यू मैट्रिज के एग्ज़िट पोल में एनडीए को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है, एनडीए को 359 सीटों पर और इंडिया गठबंधन को 154 सीटों जीत मिलने का आकलन लगाया गया है, वहीं 30 सीटें अन्य पार्टियों को मिल सकती हैं। 


जन की बात के एग्ज़िट पोल के आंकड़ों के अनुसार एनडीए के खाते में 377 सीटें जा सकती हैं, वहीं इंडिया गठबंधन को 151 सीटों पर और अन्य पार्टियों को 15 सीटों पर जीत सकती है। 


इस एग्ज़िट पोल के अनुसार बीजेपी को 327 सीटों पर और कांग्रेस को 52 सीटों पर जीत मिल सकती है। 


इंडिया न्यूज़- डी-डायनामिक्स के एग्ज़िट पोल के अनुसार एनडीए को 371 और इंडिया गठबंधन को 125 सीटें मिलने का आकलन किया गया है, इसके अनुसार अन्य पार्टियों को 47 सीटें मिल सकती हैं। 


एग्ज़िट पोल में 315 सीटें बीजेपी, 60 सीटें कांग्रेस, 19 सीटें टीएमसी, 3 सीटें आम आदमी पार्टी, 10 सीटें समाजवादी पार्टी, 5 सीटें एनसीपी और 8 सीटें शिव सेना शिंदे गुट के खाते में जाने का अंदाज़ा लगाया गया है। 

न्यूज़ 24- टूडेज़ चाणक्य ने एनडीए के 400 से अधिक सीटें हासिल करने का अनुमान लगाया है. चाणक्य के एग्ज़िट पोल में कहा गया है कि बीजेपी को 335 से अधिक सीटें मिल सकती हैं वहीं कांग्रेस को 50 से अधिक और इंडिया गठबंधन को 107 से अधिक सीटें मिल सकती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post