गर्मी से चक्कर खाकर बाइक से गिरी शिक्षिका घायल

गर्मी से चक्कर खाकर बाइक से गिरी शिक्षिका घायल

प्रतिनिधि विश्वास के नाम


नरहट:

उत्क्रमित हाई स्कूल दायबिगहा नरहट की एक शिक्षिका शनिवार सुबह छह बजे विद्यालय जाने के क्रम में फ्रंट लाइन स्कूल के पास बाइक से गिर कर घायल हो गई है। बताया जा रहा है कि गर्मी के कारण चक्कर देने से बाइक पर से नीचे गिर कर घायल हो गई है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार के अनुसार शनिवार सुबह 6 बजे उत्क्रमित हाई स्कूल दाई बिगहा नरहट नवादा की शिक्षिका वंदना कुमारी हिसुआ से विद्यालय आने के क्रम में चक्कर आने से मोटर साइकिल से गिर गई, जिससे उनके माथे में गंभीर चोट लगी है। जानकारी के बाद विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका के मदद से घायल शिक्षिका को विद्यालय लाया गया। तत्काल ग्रामीण चिकित्सक को बुलाकर घायल शिक्षिका का प्राथमिक उपचार कराया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने घटना की सूचना घायल शिक्षिका के स्वजनों को दिया। सूचना के बाद शिक्षिका के भाई स्कूल पहुचे और बेहतर ईलाज के लिए नवादा लेकर चले गए। शिक्षको ने बताया कि शिक्षक के साथ लगातार हो रहे दुर्घटना के बाद भी समय में बदलाव नहीं किया जाना शिक्षकों के साथ क्रूर मजाक है। जब बच्चों के लिए विद्यालय बंद है, तो इतनी भारी गर्मी में शिक्षकों को बुलाना कहां तक उचित है। लगभग जिला में टाइमिंग में चेंजिंग हो गया है, लेकिन नवादा में टाइम में भी शिक्षा विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार का चेंज नहीं किया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। शिक्षकों के हित को देखते हुए शिक्षा विभाग से समय में बदलाव के लिए आग्रह किया ताकि शिक्षकों को सहुलियत मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post