1 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

1 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार




प्रतिनिधि विश्वास के नाम नवादा: रविवार को नगर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि एक युवक बाइक से काले रंग के बैग में गांजा तस्करी करने के लिए पुरानी कचहरी रोड के तरफ जा रहा है। इसी सूचना के आलोक में एक टीम बनाई गई जिसमें वरीय पंचायती राज पदाधिकारी और नगर थाना में पदस्थापित एसआई निरंजन सिंह को उक्त सूचना के सत्यापन के लिए निकल गए। टीम जैसे ही वहां पहुंची तो देखा कि एक युवक पीठ पर काले रंग का बाग लेकर गुमटी के पास खड़ा है। युवक की नजर जैसे ही पुलिस पर पड़ी तो वह भागने लगा इसके बाद पुलिस के जवानों ने उसे दौड़कर पकड़ा और उसके पास में रहे बैग को अपने कब्जे में लिया इसके बाद वरीय पंचायती राज पदाधिकारी ने बैक का तलाशी लिया तो उसे 1 किलो गांजा बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरमा गांव का रहने वाले चुनचुन सिंह के 22 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार है। इसके पास से एक मोबाइल और एक बाइक भी जप्त किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post