प्रतिनिधि विश्वास के नाम मेसकौर: शुक्रवार की रात वजीरगंज थानाक्षेत्र के केनार चट्टी बाजार स्थित पेट्रोल पंप पर ड्राइवर अपना ट्रक लगाकर खाना खाने के बाद पेट्रोल पंप के समीप ही सो गया। उसी दौरान एक बेकाबू डंफर ने ड्राइवर को रौंदते हुए चला गया।आसपास के लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी।अनन फानन में परिवार वाले पेट्रोल पंप पर पहुँचे तो देखा की उनकी मृत्यु हो चुकी है। मृतक ड्राइवर की पहचान मेसकौर थानाक्षेत्र के विसियायत निवासी उपेंद्र यादव के 28वर्षायीय पुत्र सनोज कुमार के रूप में हुईं है। मृतक सनोज ड्राइवरी करके अपने एवं अपने परिवार का पालन पोषण करता था। सनोज की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।मृतक सनोज की छः माह की एक बच्ची भी है। मृतक अपने पीछे भरा पूरा परिवार को रोता-विलखता छोड़ गया है।वजीरगंज पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया भेजी है पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
सोये हुए ट्रक ड्राइवर को डंफर ने रौंदा,हुई मौत
Update
0
Post a Comment