सवैयाटांड़ पंचायत पहुंचकर बीडीओ ने नल जल योजना व चापाकल की स्थिति का लिया जायजा

👉

सवैयाटांड़ पंचायत पहुंचकर बीडीओ ने नल जल योजना व चापाकल की स्थिति का लिया जायजा




खराब पड़े चापाकलों की दो दिनों में होगी मरम्मती का कार्य पूरा 

दो जगह सिमरतरी व चटकरी में अतिरिक्त बोरिंग करने के लिए जगह को किया गया चिन्हित 


मंगलवार को बीडीओ अनिल मिस्त्री ने सवैयाटांड़ पंचायत पहुंचकर नल जल योजना और चापाकल की स्थिति का जायजा लिया। 

सवैयाटांड़ पंचायत के बाराटांड, चटकरी, सिमरातरी, सपही, फगुनी पहाड़ी, टिंटहियाटांड, सिमरियाटांड़ आदि सभी गांवो में बीडीओ के साथ बीपीआरओ राजन कुमार, पीएचईडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरुण प्रकाश, असिस्टेंट इंजीनियर राजेश कुमार सिंह, जेई चंदन कुमार के साथ गांव में जाकर नल जल योजना की स्थिति और चापाकल की अधतन स्थिति का जायजा लिया। 

आपको बता दें कि इस भीषण गर्मी में गांव के ग्रामीणों ने बताया था कि सवैयाटांड़ पंचायत के इन सभी गांवो में पानी की समस्या देखने को मिल रही है। इन गांवों में पानी का जलस्तर नीचे गिर गया है। जिससे इन गांवों के ग्रामीण पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे थे।

जिला प्रशासन के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में खराब पड़े चापाकलों की ठीक करने का निर्देश दिया गया था। ताकि इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी की समस्या से जूझना न पड़े। खराब पड़े चापाकल को ठीक करने को लेकर चलंत गाड़ी की टीम काम कर रही है। 

बीडीओ के साथ पीएचईडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, बीपीआरओ के द्वारा सवैयाटांड़ पंचायत पहुंचकर इन क्षेत्रों का जायजा लिया गया। जायजा लेने के दौरान इन सभी गांवो के कुछ चापाकल ख़राब मिले। खराब चापाकलों को दो दिनों में मरम्मती का कार्य पूरा किया जाएगा। इस दौरान सपही गांव में खराब पड़े चापाकल को तुरंत चालू कर दिया गया। 

बीडीओ अनिल मिस्त्री ने बताया कि सवैयाटांड़ पंचायत के इन सभी गांवो में नल जल योजना की स्थिति और चापाकल की स्थिति का जायजा लिया गया। वहीं सपही में खराब पड़े चापाकल को तुरंत चापाकल को चालू कर दिया गया। इसके अलावे जहां-जहां चपाकल खराब पड़े थे उस चापाकल को दो दिनों में मरम्मती का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावे सवैयाटांड़ पंचायत में दो जगह सिमरातरी व चटकरी में अतिरिक्त बोरिंग करने की जगह को चिन्हित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post