गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग में तीन झुलसे, जख्मी में महिला समेत दो बच्चे शामिल

👉

गैस सिलेंडर लीकेज से लगी आग में तीन झुलसे, जख्मी में महिला समेत दो बच्चे शामिल


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
जिले में सिलेंडर ब्लास्ट की घटनाएं तेजी बढ़ रही है। घटना में कई लोगों की मौत हो चुकी है।वहीं अब गैस सिलेंडर लीकेज के कारण घर में आग लगने की घटना सामने आई है। घटना में खाना बना रही महिला और उसके बेटा-बेटी जख्मी हो गए। सभी को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए मां-बेटी को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी भेजा गया है।

खाना बनाने के दौरान सिलेंडर लीक: -घटना में जख्मी पुत्र का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। मामला जिले के रजौली थाना क्षेत्र के होरिला गांव का है। अचानक घरेलू गैस सिलेंडर लीक होने लगा जिसके कारण घर में आग लग गई। 

घायलों में शिवनंदन यादव की पत्नी आशा देवी, पुत्री नेहा कुमारी और पुत्र राहुल कुमार शामिल है। बताया जा रहा है कि महिला गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी, तभी सिलेंडर से गैस लीक होने लगा और आग लग गई। 

महिला की हालत गंभीर:- गैस सिलेंडर लीकेज की वजह से आग पूरे घर में फैल गई जिसने मां और उसके दो बच्चे को अपने आगोश में ले लिया

 जिससे तीनों झुलस गए। 

 मां की स्थिति गंभीर बताई जा रही है ।

बता दें ऐसे हादसों से बचने के लिए हमेशा सिलेंडर पर लिखे कुछ नंबर और अल्फाबेट से आप उसकी एक्सपायरी डेट जान सकते हैं, जिससे एक बड़े हादसे को टाला जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post