शराब निर्माण की पांच भट्ठियों को ध्वस्त कर 20 लीटर शराब किया बरामद,-2800 किलोग्राम महुआ घोल विनष्ट

👉

शराब निर्माण की पांच भट्ठियों को ध्वस्त कर 20 लीटर शराब किया बरामद,-2800 किलोग्राम महुआ घोल विनष्ट


नवादा(रवीन्द्र नाथ भैया)
जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस द्वारा शराब निर्माण के अड्डों पर छापामारी जारी है। इस क्रम में छापामारी के दूसरे दिन पांच शराब निर्माण की भट्ठियों को ध्वस्त कर 20 लीटर चुलायी शराब बरामद किया है। 

थानाध्यक्ष पुनि के अनुसार भीतिया जंगल में शराब निर्माण की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में पहाड़ी की घेराबंदी कर तलाशी अभियान आरंभ किया गया

इस क्रम में शराब निर्माण के कुल पांच भट्ठियों को ध्वस्त कर एक भट्ठी से 20 लीटर चुलायी गयी महुआ शराब बरामद कर शराब निर्माण के लिये फुलाये जा रहे 2800 किलोग्राम जावा महुआ घोल को विनष्ट कर दिया। इसके अलावा शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों को आग के हवाले कर दिया। 

कारोबारी पुलिस के आने की गुप्त सूचना मिलते ही फरार होने में सफल रहा। इस बावत थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर फरार को चिन्हित करने का कार्य आरंभ किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post