भसुआर पैन सफाई के नामपर की जा रही खानापूर्ति

भसुआर पैन सफाई के नामपर की जा रही खानापूर्ति


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)
जिले में मनरेगा योजना में लूट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जाहिर है सारा खेल अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही है। यही कारण है कि सोशल मीडिया हो या फिर अखबारों में प्रमाण के साथ छपी खबरों पर कार्रवाई तक नहीं होती। यही कारण है कि योजना में लूट थमने का नाम नहीं ले रहा है। 

ताजा मामला उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के सांढ़ मंझगांवा पंचायत की भसुआर गांव का है। पैन सफाई के नामपर पीटीए द्वारा खानापूर्ति की जा रही है। तस्वीर देखकर खुद कोई भी कह सकता है कि राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है। 

ग्रामीणों ने समाहर्ता को आवेदन देकर मामले की जांच के साथ दोषी पर कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post