नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के सांढ - मँझगांव पंचायत की प्राथमिक विद्यालय मुगल सराय पंचानपुर, प्राथमिक विधालय लक्ष्मी बीघा, प्राथमिक विधालय हारनारायण पुर, प्राथमिक विधालय, जय नगर,प्राथमिक विधालय ग्रहौनी,एवं प्राथमिक विधालय सोनारी के प्रभारी प्रधाना ध्यापक के साथ सहायक शिक्षक अपने आपको खुद किसी डी पी ओ व डी ई ओ से कम नहीं समझते। यही करण है कि इनमें से कई विधालय निर्धारित समय के बाद एवं निर्धारित समय से पूर्व ही बंद हो जाता है।
लक्ष्मी बीघा एवं पंचानपुर विद्यालय के तो कई दिनों से खुले तक नहीं है। पंचानपुर विधालय की रसोइया संगीता देवी व अन्य ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि होली से बंद विधालय अभीतक नही खुला है।
शिक्षा विभाग के कितने बड़े बड़े आला अधिकारी से जान पहचान है कि इतनी बड़ी दुस्साहस के बावजूद न तो जांच तक नहीं होती या फिर जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।
ऐसे में एमडीएम की कालाबाजारी तो हो ही रही है, बच्चों का भविष्य भी बर्बाद हो रहा है।
Post a Comment